How-To-Reach-That-Scary-Village-Where-Tumbbad-Was-Shot-Know

Tumbbad: भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन हॉरर मूवीज में से एक तुम्बाड (Tumbbad) को हाल ही में सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया है। दोबारा से रिलीज (Tumbbad) में इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है हर तरफ सिर्फ तुम्बाड की चर्चा हो रही है। इस फिल्म को जिस लोकेशन पर शूट किया गया है उसको लेकर लोगों के मन में तमाम सवाल हैं कि आखिरकार हम इस जगह पर कैसे पहुंच सकते हैं। ज्यादातर ये सारी लोकेशन एकदम असली हैं जहां आप ट्रैवल कर सकते हैं। इस मास्टरपीस फिल्म को कुछ ऐसी लोकेशन्स पर शूट किया गया है जिसको देखने के बाद आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। आज हम आपको बताएंगे उस गांव के बारे में जहां इस फिल्म को शूट किया गया है।

महाराष्ट्र के इस गांव शूट हुई है फिल्म

तुम्बाड़ का गांव, जो 100 सालों से था गुमनाम, रात ही नहीं दिन में भी दिखाई देते हैं भूत 

इस फिल्म को शूट महाराष्ट्र के तुम्बाड (Tumbbad) गांव में किया गया था। जहां बीते 100 सालों से किसी भी डायरेक्टर/प्रोड्यूसर ने शूटिंग के बारे में सोचा तक नहीं था। इस गांव की लोकेशन काफी ज्यादा डरावनी और रहस्यमयी है। आपको बता दें, तुम्बाड (Tumbbad) गांव से जुड़े तमाम किस्से भी हैं जो आए दिन सामने आते रहते हैं। वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गांव में खजाना दबा हुआ है। हालांकि, इस बात को लेकर सटीक जानकारी किसी के पास नहीं है।

कैसे पहुंचे इस गांव

तुम्बाड़ का गांव, जो 100 सालों से था गुमनाम, रात ही नहीं दिन में भी दिखाई देते हैं भूत 

अगर आप भी इस रहस्यमयी गांव की यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अंजनी रेलवे स्टेशन तक पहुंचना होगा जो कोंकण के सबसे नजदीक है। अंजनी से तुम्बाड गांव की दूरी लगभग 8 किलोमीटर है जहां पर आप बस या फिर ऑटो से जा सकते हैं।

अगर आपने सड़क मार्ग से निजी वाहन के जरिए तुम्बाड (Tumbbad) गांव की यात्रा करने का प्लान बनाया है तो इसके लिए NH 60 और फिर SH 22 से होकर आप जा सकते हैं। यहां तक पहुंचने के लिए सड़क काफी अच्छी है।

तुम्बाड (Tumbbad) गांव के अलावा इस फिल्म को महाराष्ट्र के सासवाड़, महाबलेश्वर और पालघर में स्थित वादा में शूट किया गया था। इस फिल्म में जिस डरावने बंगले को दिखाया गया है वो महाराष्ट्र के पालघर में स्थित है जिसे 1703 में बनवाया गया था।

मां का साया खोने के बाद भी नहीं हारी हिम्मत, बेटी ने गमों के बीच पाई UPSC में 14वीं रैंक, बनीं IAS ऑफिसर 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...