After Years, This Actor Will Be Seen In His Father'S Blockbuster Border 2

Border 2: साल 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर फिल्म आज भी दर्शकों के दिलों में राज करती है। जेपी दत्ता की क्लासिक फिल्म बोर्डर में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे। आपको बता दें, इस फिल्म में सुनील शेट्टी ने यादगार भूमिका निभाई थी। अब 27 साल बाद इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल बोर्डर-2 (Border 2) आने वाला है।

फिल्म का टीज़र भी जारी कर दिया गया है। जिसमें सुनील शेट्टी के करीबी की झलक दिखी है। आइए तो जानते हैं कौन है सुनील शेट्टी का वो करीबी शख्स जो बॉर्डर 2 में दिखाई देगा…..

‘Border 2’ में सुनील शेट्टी के बेटे की एंट्री

बाप के बाद अब बेटा भी बना फौजी, सालों बाद पिता की ब्लॉकबस्टर बोर्डर-2 में नजर आएगा ये एक्टर
Border 2

बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर’ की शानदार परफॉर्मेंस के बाद फिल्म के फैंस इसके सीक्वल को देखने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। इस बीच, फिल्म को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है और इसके अनाउंसमेंट का तीसरा वीडियो रिलीज किया गया है। बता दें, सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की एंट्री हो गई है। हालांकि, इस बार फिल्म सुनील शेट्टी नहीं दिखेंगे।

बल्कि सुनील की जगह उनके बेटे ने ले ली है। बॉर्डर 2 में अहान शेट्टी नजर आने वाले हैं। फिल्म से उनकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है। अनाउंटमेंट वीडियो में अहान शेट्टी का वॉइसओवर है।

‘Border 2’ का हिस्सा बनने पर अहान ने क्या कहा?

बाप के बाद अब बेटा भी बना फौजी, सालों बाद पिता की ब्लॉकबस्टर बोर्डर-2 में नजर आएगा ये एक्टर
Border 2

‘बॉर्डर 2’ (Border 2) में धमाकेदार एंट्री के बाद अब अहान शेट्टी फौजी अहान बन गए है। इसी के अपडेट को शेयर करते हुए इंस्टग्राम पर लिखा- ‘बॉर्डर’ एक फिल्म से कहीं ज्यादा ऊपर है।  ये एक परंपरा, इमोशन और एक सपने का पूरा होने जैसा है। मेरा सफर बॉर्डर पर 29 साल पहले हुआ था। जब मां प्रेग्नेंट थीं और मैं होने वाला था और वो बॉर्डर के सेट पर गई थीं।

अहान शेट्टी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि, मैं जेपी दत्ता की फिल्मों को देखकर बड़ा हुआ हूं. मैं जेपी दत्ता का हाथ पकड़े हुआ हुआ हूं और निधि दत्ता के बगल में बैठा हुआ हूं। मुझे इस बात का एहसास ही नहीं हुआ कब इन चीजों ने मेरा सिनेमा और इंडियन आर्म फोर्सेस के प्रति प्यार को और ज्यादा बढ़ा दिया। और अब ‘बॉर्डर 2′ का हिस्सा होना मेरे लिए गौरव की बात है.’

कब रिलीज होगी ‘Border 2’

बाप के बाद अब बेटा भी बना फौजी, सालों बाद पिता की ब्लॉकबस्टर बोर्डर-2 में नजर आएगा ये एक्टर
Border 2

‘बॉर्डर 2’ (Border 2) का हाल ही में तीसरा अनाउन्स्मेन्ट वीडियो रिलीज किया गया है। इसी के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है। बतीय दें, अहान शेट्टी ने इस फिल्म को लेकर एक पोस्ट के साथ जो वीडियो शेयर किया है उसमें इस फिल्म की रिलीज डेट 23 जनवरी, 2026 लिखी है। जिसके बाद से माना जा रहा है की फिल्म इसी दिन रिलीज होगी।

ये सुपरस्टार रात 12 बजे एक्ट्रेस के बेडरूम में घुसने की करता था कोशिश, जोर-जोर से पीटता था दरवाजा

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...