Every-House-She-Will-Destroy-Everyone-Will-Die-Amitabh-And-Jaya-Spewed-Venom-Against-Aishwarya-Rai-Calling-Her-A-Witch-With-Just-Gestures

Aishwarya Rai: साल 2007 में बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) शादी के बंधन में बंधे थे। वैसे तो इन दिनों दोनों के तलाक की अफवाहें सुर्खियों में है। इसी बीच ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी का एक किस्सा खूब वायरल हो रहा है। जिसपर खूब विवाद भी छिड़ा था। जिसके बाद बिग बी ने खुद इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।

Aishwarya Rai की पेड़ से हुई थी शादी

'जिस घर में जाएगी बर्बाद कर देंगी....' अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या राय के खिलाफ उगला जहर, इशारों ही इशारों में बता दिया डायन
Aishwarya Rai

कपल की शादी के दौरान एक्ट्रेस के मांगलिक होने को लेकर काफी गॉसिप हुई थी। यह खबर आई कि ऐश्वर्या मांगलिक हैं, और उनकी पेड़ से शादी हुई है। इसको लेकर अमिताभ बच्चन ने सफाई दी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो, अभिषेक बच्चन से शादी करने से पहले ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की पेड़ से शादी हुई थी क्योंकि वह मांगलिक हैं। इसी के बाद वह अभिषेक से शादी कर सकती थीं। इसको लेकर हुई तमाम गॉसिप पर खुद अमिताभ बच्चन ने सफाई दी थी और बेबुनियाद बताया था।

भड़क उठे थे बिग बी

'जिस घर में जाएगी बर्बाद कर देंगी....' अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या राय के खिलाफ उगला जहर, इशारों ही इशारों में बता दिया डायन
Aishwarya Rai

अभिषेक और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की शादी के दौरान इस बात को जमकर तूल दी गई की एक्ट्रेस मांगलिक हैं और इस वजह से अगर वो अभिषेक से शादी करती हैं तो इस वजह से दोनों खासी परेशानी आ सकती है। इतना ही नहीं सारी परेशानी कहीं और नहीं बल्कि बच्चन परिवार में आएगी। ऐसे में जब ये खबरें मीडिया में चल रही थी तो अमिताभ बच्चन अपनी बहू को लेकर छप रही इन खबरों पर बेहद बुरी तरह से भड़क गए थे और उन्होंने कहा कि ये बेहद ही ज्यादा असंवेदनशील है।

Aishwarya Rai हमारे लिए अनलकी नहीं

'जिस घर में जाएगी बर्बाद कर देंगी....' अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या राय के खिलाफ उगला जहर, इशारों ही इशारों में बता दिया डायन
Aishwarya Rai

हालांकि जब मामला हद से ज्यादा बढ़ गया तो इसके बाद अमिताब को गुस्सा आया और उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि ‘पहले खबरें आई कि उन्होंने पेड़ से शादी की है और अब ये खबरें आ रही हैं कि वो अशुभ हैं। हर दिन कोई ना कोई नई भविष्यवाणी होती रहती है कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) क्या है और उनका भविष्य क्या होगा होगा और जिस घर जाएंगी उसका ससुर मर जाएगा। हमारे लिये बदकिस्मत नहीं हैं ऐश्वर्या, जो नियति मैं है वही होगा।

ब्रेकिंग – जरूरतमंदों के मसीहा रतन टाटा की हालत हुई खराब, अस्पताल में लड़ रहे हैं जिंदगी मौत की आखिरी जंग

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...