शिल्पा शेट्टी और करण कुंद्रा कंगाल हुए, Ed ने जब्त की सारी प्रोपर्टी, सालों बाद मिला कर्माे का फल

Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके बिजनस मैन पति राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। बता दें, कपल को ED ने नोटिस जारी कर घर खाली करने को कहाँ है। साथ ही दोनों की सारी प्रॉपर्टी भी जब्त कर ली है। जिसके बाद दोनों ने हाई कोर्ट का रुख किया है।

ED ने जारी किया नोटिस

शिल्पा शेट्टी और करण कुंद्रा कंगाल हुए, Ed ने जब्त की सारी प्रोपर्टी, सालों बाद मिला कर्माे का फल
Shilpa Shetty

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को मुंबई के जुहू इलाके में स्‍थ‍ित उनका आलीशान बंगला खाली करने का नोटिस मिला है। ED ने कथित क्रिप्टो संपत्त‍ि पोंजी स्कीम मामले में एक्‍ट्रेस के इस बंगले के साथ ही पवना झील के पास फार्म हाउस को अस्थायी रूप से जब्त किया है। अब कपल को नोटिस जारी कर इसे खाली करने को कहा गया है।

हाई कोर्ट पहुंची Shilpa Shetty

शिल्पा शेट्टी और करण कुंद्रा कंगाल हुए, Ed ने जब्त की सारी प्रोपर्टी, सालों बाद मिला कर्माे का फल
Shilpa Shetty

श‍िल्‍पा और राज ने इस नोटिस को चुनौती देते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में गुहार लगाई है। जस्‍ट‍िस रेवती मोहिते-डेरे और जस्‍ट‍िस पृथ्वीराज चव्हाण की बेंच ने बुधवार को श‍िल्‍पा शेट्टी और राज कुंद्रा की याचिका पर सुनवाई की। न्‍यायालय ने ईडी को नोटिस जारी किया और कहा कि मामले में गुरुवार (10 अक्टूबर) दोपहर भी सुनवाई होगी।

10 दिनों के अंदर खाली करना होगा घर

शिल्पा शेट्टी और करण कुंद्रा कंगाल हुए, Ed ने जब्त की सारी प्रोपर्टी, सालों बाद मिला कर्माे का फल
Shilpa Shetty

श‍िल्‍पा और राज ने वकील प्रशांत पाटिल के माध्यम से कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें बताया गया है कि कपल को 27 सितंबर, 2024 को ED की ओर से एविक्‍शन (निष्कासन) नोटिस मिला है। कपल ने इसे ‘अर्थहीन, लापरवाह और मनमानी’ बताया है। उन्‍होंने अदालत से गुहार लगाई है कि उनके अपने घर और परिवार के रहने के अधिकार की रक्षा की जाए। ED ने नोटिस में 10 दिनों के भीतर मुंबई स्‍थ‍ित घर और पुणे में फार्म हाउस खाली करने का निर्देश दिया है।

2018 से चल रही कार्रवाई

शिल्पा शेट्टी और करण कुंद्रा कंगाल हुए, Ed ने जब्त की सारी प्रोपर्टी, सालों बाद मिला कर्माे का फल
Shilpa Shetty

कथ‍ित पोंजी स्‍कीम मामले में श‍िल्‍पा शेट्टी और राज कुंद्रा के ख‍िलाफ 2018 से कार्रवाई चल रही है। दोनों का नाम इस मामले से तब जुड़ा, जब ईडी ने अमित भारद्वाज के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोप है कि सेलिब्रिटी कपल ने अन्य सह-आरोपियों के साथ मिलकर बिटकॉइन के रूप में निवेशकों से 6 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की थी। अदालत में दी गई अपनी याचिका में श‍िल्‍पा और राज ने कहा है कि वो जांच में ईडी के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं। इसमें आगे कहा गया है कि दंपत्ति ने 2018 से 2024 के बीच ईडी द्वारा उन्हें भेजे गए सभी समन का जवाब दिया है।

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...