Preparations For Abhishek'S Second Marriage Have Begun, Jaya Bachchan Showered Love On Her Would-Be Daughter-In-Law

Jaya Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की अफवाहें आए दिन सुर्खियों में रहती है। कहां जा रहा है कि कपल के बीच सब ठीक नही है। अब इन सब के बीच काजोल और जया बच्चन (Jaya Bachchan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने अभिषेक बच्चन की दूसरी शादी की हवा तेज कर दी है। हालांकि, वीडियो देखकर लोगों ने जया बच्चन को ट्रोल करना शुरू कर दिया और उनकी अपनी बहू ऐश्वर्या राय को लेकर कमेंट करने लगे।

इस एक्ट्रेस को गले लगाती नजर आई Jaya Bachchan

अभिषेक बच्चन की दूसरी शादी की तैयारी हुई शुरू, जया बच्चन ने होने वाली बहू पर लुटाया प्यार, वायरल हुआ Video
Jaya Bachchan

इन समय ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी खतरे में हैं। लगातार कहा जा रहा है कि उनका ऐश्वर्या राय से तलाक हो सकता है। ऐश्वर्या ने अपना ससुराल भी छोड़ दिया है। वह अपने मायके जाकर रहने लगी हैं। कहा जाता है कि इस सब की वजह अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता बच्चन हैं। अब जया और श्वेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें जया और श्वेता उसी एक्ट्रेस को प्यार कर रही हैं जिसके साथ उन्होंने बेटे की शादी तोड़ दी थी। ये एक्ट्रेस करिश्मा कपूर नहीं बल्कि रानी मुखर्जी है।

जी हां, एक समय था जब अमिताभ बच्चन रानी मुखर्जी को अपने घर की बहू बनाना चाहते थे, लेकिन जया बच्चन (Jaya Bachchan) इस रिश्ते से खुश नहीं थी। उन्होंने इस शादी के लिए मना कर दिया था। अब सालों बाद बॉलीवुड के दुर्गा पंडाल में जया बच्चन पहुंची और वहां रानी मुखर्जी से मुलाकात की। श्वेता और जया दोनों ने रानी से हंस-हंस कर बातें की और उनपर खूब प्यार लुटाया। इस वीडियो को देखकर कोई नहीं कह सकता कि ये वही जया बच्चन हैं। अब यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं।

यूजर्स कर रहे जमकर ट्रोल

अभिषेक बच्चन की दूसरी शादी की तैयारी हुई शुरू, जया बच्चन ने होने वाली बहू पर लुटाया प्यार, वायरल हुआ Video
Jaya Bachchan

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “वाह जया जी क्या बात है अब रानी अच्छी लगने लगी आपको।” दूसरे ने लिखा, “जया जी और श्वेता जी अब आपको घर की बहु रानी मुखर्जी नहीं ऐश्वर्या राय है और आप जानते भी हैं कि वह इस समय कहां हैं?” तीसरे ने लिखा, जया जी जितना प्यार आप यहां दिखा रही हैं उतना अपनी असली बहू ऐश्वर्या पर भी दिखा लिया होता, तो आज वह घर छोड़कर नहीं जाती।” एक अन्य यूजर ने लिखा, यार रानी मुखर्जी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो हर रूप मे सुंदर हैं चाहे वह मां हो, पत्नी हो या एक अच्छी इंसान हों।”

‘जिगरा’ हुई सुपर फ्लॉप, खुद टिकट खरीदकर आलिया भट्ट कर रही हैं फेक कलेक्शन, इस एक्ट्रेस ने खोली पोल

 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...