Salman Khan : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) अपनी लक्ज़री लाइफ को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रहते हैं. उनके घर से लेकर वह अपने फार्म हाउस में क्वालिटी टीमे बिताते नजर आते हैं. कितनी ही एक्ट्रेस के साथ वह सुर्ख़ियों में रहते हैं. ऐसे में आज हम आपको एक बात का खुलासा करने जा रहे हैं जिसमें ये बताएंगे कि वो (Salman Khan) अपने फ्रेंड्स या किस के साथ भी क्वालिटी टाइम कहां पर बिताते हैं. इस जगह को देखकर हर कोई कह देगा कि ये तो पूरा एक शहर हो सकता हैं. लक्ज़री लाइफ से भरपूर ये जगह सलमान की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक हैं.
Salman Khan अपने फ्रेंड्स के साथ बिताते हैं समय

बता दें सलमान खान (Salman Khan) चाहे तो आलीशान घर खरीदकर रह सकते हैं, पर वो अपने माता-पिता के साथ सिंपल जिंदगी जीना पसंद करते हैं. यही कारण है कि वो गैलक्सी अपार्टमेंट में रह रहे हैं. हालाँकि, उनका पनवेल में एक फॉर्म हाउस है. जहाँ उन्होंने अपनी छोटी बहन अर्पिता के नाम से इसको रखा है. जो 150 एकड़ में फैला हुआ है. सलमान खान ने कोविड के ज्यादातर वक्त अपने पनवेल वाले फॉर्म हाउस में ही बिताया था. यह उनके लिए बेस्ट शूटिंग की जगह भी है. असल में कई गाने यहां शूट कर चुके हैं. हाल ही में उनका (Salman Khan) भांजे अग्नि के साथ यू आर माइन गाना आया था, जिसे इसी फॉर्म हाउस में शूट किया गया था.
150 एकड़ में फैला हुआ हैं सलमान का ये फार्म हाउस
सलमान खान (Salman Khan) का पनवेल वाला फॉर्म हाउस काफी बड़ा है. आसपास की सुंदर हरियाली देखने को मिलती हैं. वहीं सलमान खान ने कुछ वक्त पहले अपने फॉर्म हाउस से एक वीडियो शेयर किया था. भाईजान वहां मौजूद लोगों के साथ मिलकर मजे करते नजर आते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विला फार्म हाउस की कीमत 80 करोड़ रुपये है. वहीं, सलमान खान (Salman Khan) के घर की कीमत 16 करोड़ रुपये के आसपास है. 150 एकड़ में फैला ये फॉर्म सलमान ने अपनी छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा के नाम पर बनाया है. लेकिन इस फॉर्म को लेकर बार-बार लोग कोई ना कोई टिप्पणी करते रहते हैं.
फार्म हाउस को ‘अय्याशी का अड्डा कहते है’
अरबाज खान ने अपने शो में एक बार अपने बड़े भाई सलमान खान (Salman Khan) को बुलाया था, जहां उन्होंने अपना फॉर्म लेकर उन्हें ये बताया था कि लोग इसके बारे में क्या-क्या बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अरबाज और सलमान एक साथ नजर आ रहे हैं. सलमान (Salman Khan) के जवाब में कमेंट करते हुए कहा गया, हमारे परिवार में इतने लोग हैं कि आप उन्हें जिला घोषित कर सकते हैं. क्योंकि हमारे खानदान के अंदर करीब 250-300 लोग हैं. दोस्तों और परिवार के लोग. इसके आगे अरबाज कहते हैं कि लोग फार्म हाउस को ‘अय्याशी का अड्डा कहते है.’
फार्म हाउस पर मौजूद हैं सभी सुविधा
जवाब देते हुए सलमान (Salman Khan) कहते हैं, ”इन लोगों ने मेरे पोस्ट के अंदर ऐसा क्या देखा जो इन लोगों की इस जगह पर अय्याशी का अड्डा लग रहा है. जबकि ब्लॉग के दौरान या जब भी मेरा कोई पोस्ट आया हो, या तो पोस्ट करते आए हो, या तो खेतीबाड़ी करते आए हैं, ये अय्शीया का अड्डा है. ये तो चांस ही नहीं है. हमारे फादर हम दोनों को गोली मार देंगे.’ इस फॉर्म हाउस में किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है.
सिकंदर की शूटिंग शुरू होने से पहले कहा जा रहा था कि सलमान खान अपने फॉर्म हाउस में ही एक्शन की ट्रेनिंग ले रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वहां पर इसके लिए आवश्यक उपकरण मौजूद हैं. उन्होंने (Salman Khan) फिटनेस के लिए फॉर्म हाउस में बड़ा जिम भी खुला हुआ है.
यह भी पढ़ें : करीना कपूर की शादीशुदा जिंदगी में आया नया मोड़, सैफ को छोड़ इस शख्स से बनाए संबंध, 24 घंटे करती है बुरी बातें