Nia Sharma
Nia Sharma

Nia Sharma: आज के टाइम में हर लड़की स्लिम दिखना चाहती है। हालांकि स्लिम बॉडी को बनाए रखना और कैरी करना इतना भी आसान नहीं है। बॉलीवुड और टीवी की कई ऐसी एक्ट्रेस है जो स्लिम फिगर पाने के लिए कड़ी मेहनत करती है। इसी कड़ी में टीवी की एक ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने हॉट और स्लिम फिगर पाने के लिए सारी हदें पार कर दी है। उन्हें बोल्डनेस के मामले में कोई एक्ट्रेस टक्कर दे ही नहीं सकती। अब हाल ही में इस एक्ट्रेस ने अपनी फिटनेस को लेकर बड़े खुलासे किए  है।

कौन है ये एक्ट्रेस

Nia Sharma
Nia Sharma

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहेइन है वो कोई और नहीं बल्कि टीवी की सबसे मशहूर ग्लैमरस एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) हैं। निया अपनी बोल्डनेस के लिए काफी फेमस है या यूं कह ले की इस मामले में उन्हे कोई टक्कर नहीं दे सकता। लेकिन उनकी यही बोल्डनेस और उनका कपड़े पहनने का अंदाज अक्सर उनके लिए मुसीबत बन जाता है। एक्ट्रेस को आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।  हालांकि, तमाम ट्रोलिंग के बावजूद भी निया शर्मा का कॉन्फिडेंस नहीं डगमगाता है।

एक्ट्रेस ने अपने फिगर को लेकर किया खुलासा

Nia Sharma
Nia Sharma

एक्ट्रेस ने हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया  के पॉडकास्ट में अपने कॉन्फिडेंस के बारे में बात करते हुए कुछ ऐसा शॉकिंग रिवील किया है जिसे जानकार आप सब भी हैरान रह जाएंगे। निया ने बताया है कि वो कैसे पतले दिखने के लिए महनत करती हैं। उन्होंने स्लिम दिखने के लिए किए गए स्ट्रगल पर भी  खुलासा किया है। निया ने कहा, ‘जब इंसान में कॉन्फिडेंस नहीं होता तो वो दूसरों से उम्मीद करता है कि ये मेरे लिए अच्छा बोलेगा, ये मेरी तारीफ करेगा। आप इंतजार करते हो कि कोई आपको अच्छा बोलेगा।’

कई सालों से कर रही मेहनत

Nia Sharma
Nia Sharma

निया ने आगे कहा, ‘आज तुम बोलो उससे पहले मुझे पता है कि मैं कैसी दिख रही हूं। अब मुझ में इतना कॉन्फिडेंस आ गया है, लेकिन ये मेरा एटीट्यूड नहीं है, ये मेरा कोई एरोगेंस नहीं है।’ निया ने आगे खुलासा करते हुए बताया है कि ऐसे दिखने के लिए उन्होंने अपने 14 साल दिए हैं। यानी 14 सालों से वो स्लिम दिखने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। अब इसके लिए वो किस हद से गुजरी हैं जब आपको वो पता चलेगा आप उन्हें कभी ट्रोल नहीं कर पाएंगे।

अच्छी दिखने के लिए 10-10 दिन रही भूखी

Nia Sharma
Nia Sharma

एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने आगे बताया है कि पूरे-पूरे दिन भूखे रहकर उन्होंने अपनी बॉडी मेन्टेन की है। भले ही ये गलत हो या सही हो लेकिन वो 10-10 दिन भूखी रही हैं। निया ने कहा स्टार्विंग का मतलब पूरी तरह से स्टार्विंग। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्हें डाइट को लेकर ज्यादा कुछ आता नहीं है।

उन्हें बस एक चीज पता थी  कि अगर वो नहीं खाएंगी तो उनका पेट अंदर रहेगा। उन्होंने सिर्फ अच्छा दिखने के लिए ये सब कर दिया। इसके अलावा उन्होंने बताया है कि वो कैसे एक डिसिप्लिन भरी लाइफ जीती हैं। वो कभी सिगरेट नहीं पीतीं, शराब भी वो बेहद खास मौके पर ही पीती हैं। नहीं तो महीनों तक वो डिसिप्लिन भरी जिंदगी ही जीती हैं।

सिगरेट और दारू की शौकीन हैं ये 5 एक्ट्रेसेस, रानी मुखर्जी तो एक दिन में 20 बार उड़ाती हैं धुआं!

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...