Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने बीते दिन टीम इंडिया (Team India) की घोषणा कर दी है। भारत के स्क्वाड में कुल 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। युवा खिलाड़ियों पर सेलेक्टर्स मेहरबान नजर आए।
इसी के साथ टीम मैनेजमेंट ने स्क्वाड में 8 ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है, जो पहली बार भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे। खास बात तो ये है कि इन 8 खिलाड़ियों ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है।
पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ये 8 खिलाड़ी
1. यशस्वी जयसवाल और अभिमन्यु ईश्वरन
Team India
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए यशस्वी जयसवाल और अभिमन्यु ईश्वरन को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में मौका दिया गया है। हालांकि, यशस्वी जयसवाल का चुना जाना तया था, लेकिन अभिमन्यु ईश्वरन को उनके घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के कारण मौका दिया गया है। अभिमन्यु ईश्वरन पहली बार टीम इंडिया के खिलाड़ी के तौर पर ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। इसके अलावा यशस्वी जयसवाल के लिए भी यह पहला मौका होगा जब वह ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर खेलेंगे।
2. नीतिश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा
Team India
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए नीतिश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को भी टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल किया गया हैं। नीतिश कुमार रेड्डी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। वहीं हर्षित राणा कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। यह दोनों प्लेयर पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे।
3. सरफराज खान और ध्रुव जुरेल
Team India
सरफराज खान और ध्रुव जुरेल का टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में चुना जाना तय था। और ऐसा ही हुआ इन दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू काफी पहले कर लिया है, लेकिन यह दोनों पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे। इससे पहले दोनों ने टीम इंडिया के खिलाड़ी रहते हुए ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं किया था। सरफराज खान मिडिल ऑर्डर में खेलते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा ध्रुव जुरेल बैकअप विकेटकीपर होंगे।
4. आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा
Team India
आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल किया गया है। टीम इंडिया के पेस अटैक को बढ़ाने के लिए इन दोनों प्लेयर्स को शामिल किया गया है। आकाश दीप अच्छे फॉर्म में हैं। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा लंबे इंजरी ब्रेक के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। यह दोनों खिलाड़ी पहली बार बतौर टीम इंडिया के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे।
Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...
More by Kamakhya Reley