Bigg-Boss-18-Digvijay-Rathi-Threatened-Vivian-Dsena-As-Soon-As-He-Entered-The-House-Said-Now-I-Am-The-Darling-Of-The-Public

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में आए दिन नया तांडव देखने को मिल रहा है। इसी के साथ शो में वाइल्डकार्ड का तड़का भी देखने को मिल रहा है। आपको बता दें, रीऐलिटी शो में  दिग्विजय सिंह राठी की वाइल्डकार्ड एंट्री हो गई है। जिसके साथ ही एक नई दुश्मनी की शुरुआत भी होते हुए नजर आ रही है, ऐसे में शो के और भी  ज्यादा एंटरटेनिंग होने के आसार है। वैसे इस बार का सीजन अब तक कुछ खास कमाल दिखाने में सफल नहीं हो पाया है लेकिन शो में अब दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स से मेकर्स ने थोड़ा तड़का लगाने की कोशिश जरूर की है।

दिग्विजय राठी ने घर में एंट्री से पहले ही शो के कंटेस्टेंट्स विवियन डीसेना को वॉर्निंग दे डाली, जिससे दर्शकों के बीच रोमांच बढ़ गया है। तो आइए जानते है दिग्विजय राठी ने क्या कुछ कहा…

Bigg Boss 18: बिग बॉस के लाडले से लिया पंगा

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

दिग्विजय ने दिवाली की रात वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री लेटे हुए अपनी मौजूदगी ना सिर्फ अपने फैंस को बल्कि घरवालों को भी फील कराई है। आपको बता दें, उन्होंने विवियन के गेम खेलने के तरीके पर सीधा निशाना साधा है और कहा, ‘आप होंगे शो के लड़ले, मैं जनता का लड़ला बनूंगा।’ दिग्विजय के इस बयान से ये तो साफ है कि वो शो में खेल सीधे फ्रंटफुट पर खेलने के लिए आए हैं।

दरअसल शो का नया प्रोमो जारी किया गया है। जिसमे दिखाया गया कि दोनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की पहली झलक सभी घरवालों को दिखाई जाएगी, जिसमें दिग्विजय अपने बारे में काफी कुछ कहते हुए नजर आएंगे। इसी दौरान उन्होंने बिग बॉस के लाडले यानि विवियन के भी खेलने के तरीके पर सवाल उठाए है।

दिया डायरेक्ट चैलेंज

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

दिग्विजय ने अपना इंट्रोडक्शन देते हुए विवियन को सीधा चैलेंज किया है, जो पहले से ही शो में एक मजबूत खिलाड़ी माने जा रहे हैं। वहीं विवियन ने दिग्विजय के आरोपों को नजरअंदाज करते हुए उन्हें हल्के में लिया, लेकिन एक बात तो साफ है कि दिग्विजय की एंट्री शो में मसाला और ड्रामा का डोज पहले से कई ज्यादा गुना बढ़ाने वाली है। उनकी आक्रामकता और आत्मविश्वास ने उन्हें एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी शो में एंट्री से पहले ही बना दिया है।

संजय दत्त ने नशे की हालत में कर दी थी ऐसी हरकत, नहीं तो आज अंबानी की बीवी होती बॉलीवुड एक्टर की बहू

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...