Virat Kohli Showed Middle Finger To Australian Crowd, Banned During Test Match

Virat Kohli: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। यह सीरीज हमेशा से ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक चर्चा का विषय बनी हुई है। आपको बता इस सीरीज से भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बैन हो चुके है। तो आइए जानते है क्या है पूरा मामला…..

Virat Kohli ने ऑस्ट्रेलिया क्राउड को दिखाई मिडिल फिंगर

Virat Kohli
Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर अपने शानदार खेल के अलावा अपने एग्रेशन के लिए भी जाने जाते है। मैदान पर उनकी अक्सर अन्य खिलाड़ियों के साथ नोक- झोंक देखने को मिलती है और उनका यही एग्रेशन उनके लिए मुसीबत भी बना है। आपको बता दें, इसी गुस्से की वजह से कोहली बाल-बाल बचे थे। दअरसल उन्होंने साल 2012 में ऑस्ट्रेलियाई क्राउड को मिडिल फिंगर दिखा दी थी। उनकी इस हरकत के बाद मैच रेफरी उन्हें बैन करने वाले थे।

Virat Kohli ने खुद किया खुलासा

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने खुद इस बात का खुलासा किया। उन्होंने ‘ग्राहम बेनसिंगर’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्राउड को मिडिल फिंगर दिखाई थी, उसके बाद क्या हुआ था। किंग कोहली ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, “एक बात जो मुझे सबसे ज्यादा याद है वह यह है कि जब सिडनी में (2012 में) ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की संख्या काफी थी और मैंने उन्हें मिडिल फिंगर दिखा दी थी। मैं बहुत कूल था।

मैच रेफरी ने मुझे अगले दिन अपने ऑफिस में बुलाया। मैंने पूछा क्या है? उन्होंने पूछा, “कल बाउंड्री लाइन पर क्या हुआ था?” मैंने कहा, “कुछ नहीं.” इसके बाद उन्होंने न्यूज़ पेपर मेरे सामने रख दिया, जिसके पहले पेज पर मिडिल फिंगर के साथ 14-15 इंच लंबी मेरी तस्वीर थी.”

बैन न करने की अपील

Virat Kohli
Virat Kohli

कोहली ने आगे कहा, “मैंने तुरंत रेफरी को सॉरी कहा। मैंने कहा, ‘मुझे माफ कर दीजिए, मुझे बैन मत करिए.” विराट कोहली (Virat Kohli) ने आगे बताया कि रेफरी ने मेरी आधी मैच फीस काटी और कहा कि तुम अभी यंग हो, अपना करियर मत बर्बाद करो।

बेइज्जती करवाने में आगे है पाकिस्तान, अब डेब्यू मैच में प्लेयर की सरेआम उतरी पैंट, वायरल हुई शर्मानक VIDEO

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...