Karisma Kapoor Decorated Her Hands With Mehndi Like A Bride, She Is About To Take 7 Rounds
Karisma Kapoor decorated her hands with mehndi like a bride, she is about to take 7 rounds

Karisma Kapoor: 90 के दशक की हिट हीरोइनों में से एक करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ- साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रही है। एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ शादी रचा ली थी। लेकिन उनका ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिका और दोनों का तलाक हो गया। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर लोलो की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। जिसे देखने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि एक्ट्रेस एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रही है।

दूसरी शादी रचाने वाली है Karishma Kapoor

Karisma Kapoor
Karisma Kapoor

दरअसल बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने साल 2022 में शादी की थी। दोनों की इस शादी में करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) भी शामिल हुई थी क्योंकि रणबीर लोलो के कज़िन ब्रदर है। हालांकि अब सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद करिश्मा के फैंस अंदाजा लगा रहे है कि शादी का अगला नंबर करिश्मा कपूर का है। आपको बता दें, इस वायरल फोटो में एक्ट्रेस के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिल रही है। जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस जल्द ही दोबारा शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।

Karishma Kapoor ने कलीरे के साथ शेयर की फोटोज

Karisma Kapoor
Karisma Kapoor

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने अपने भाई रणबीर कपूर की शादी की कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें से दो फोटो आलिया के कलीरे की रस्म का है। इन पिक्चर्स में साफ तौर पर दिख रहा है कि करिश्मा कलीरों के साथ पोज देते हुए फोटो क्लिक करा रही हैं। अगली तस्वीरे में वह खुशी के मारे चहक रही हैं क्योंकि कलीरे उन पर गिरे।

आपको बता दें, पंजाबी शादी की रस्मों में एक रस्म कलीरे की होती है, जिसे दुल्हन की सहेलियां लेकर आती हैं। इसे होने वाली दुल्हन की चूड़ियों में बांधा जाता है और फिर दुल्हन इसे उन सहेलियों या बहनों पर गिराती है, जिनकी शादी नहीं हुई है। यदि कलीरे किसी पर गिर जाते हैं, तो ऐसा माना जाता है कि अगला शादी का नंबर उनका ही है। करिश्मा ने इस फोटो को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है – ‘इंस्टाग्राम वर्सेस रियलिटी। कलीरा मुझ पर गिरा।

करोड़ों के कर्ज में डूबे शाहरूख खान! कमाई के लिए अपना घर दिया किराए पर, आप भी बन सकते हैं मेहमान

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...