Fine Imposed On Team India
Team India

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। ऑप्टस स्टेडियम की इस मुश्किल पिच पर तेज गेंदबाजों को बोलबाला देखने को मिल रहा है। पहले दिन के खेल में 17 विकेट गिरे और यह सभी तेज गेंदबाजों ने झटके। मगर ऐसी मुश्किल पिच पर, जहां बल्लेबाजों के लिए 1 – 1 रन बनाना मुश्किल हो रहा है, वहां टीम इंडिया को 25 रन के जुर्माने की चपत लगी है।

टीम इंडिया पर लगा जुर्माना

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

पर्थ की पिच बल्लेबाजों के लिया आग का दरिया साबित हो रही है। खासतौर पर पहली पारी में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों को कड़ा संघर्ष करना पड़ा। मगर इसी बीच भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की एक गलती के चलते टीम इंडिया को 25 रन का जुर्माना लगा है। ऑप्टस स्टेडियम की मुश्किल परीस्थितियों में यह 25 रन मैच का परिणाम बदल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 से बाहर हुए देवदत्त पडिक्कल, अंतिम 4 मैचों में 29 टेस्ट खेलने वाला खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

इस तरह लगा जुर्माना

Rishabh Pant
Rishabh Pant

दरअसल, भारतीय गेंदबाजों ने 79 रन के स्कोर पर ही ऑस्ट्रेलिया के 9 बल्लेबाज आउट कर दिए थे। मगर इसके बाद मिचेल स्टार्क ने जोश हेज़लवुड के साथ मिलकर अंतिम विकेट के लिए 120 गेंदों पर 25 रन की साझेदारी कर अपनी टीम का स्कोर 100 रन के पार पंहुचा दिया।

मगर हम आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने दूसरे दिन की सुबह जोश हेज़लवुड का कैच ड्रॉप कर दिया था। अगर वे इसे लपक लेते तो, मेजबान काफी समय पहले ही ऑल आउट हो जाते और भारत को बड़ी लीड मिल सकती थी।

भारत का पलड़ा मजबूत

Jaiswal And Rahul
Jaiswal And Rahul

पहली पारी में महज 150 रन पर ऑल आउट होने वाली टीम इंडिया दूसरी पारी में अच्छी लय में नजर आ रही है। यशश्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 80* रन की साझेदारी कर ली है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को 104 के स्कोर पर समेटकर 46 रन की बढ़त लेने वाली टीम इंडिया अब मुकाबले में कुल 127 रन से आगे है और वे बड़े स्कोर की तरफ बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 33 साल की उम्र में इस खिलाड़ी के मन में जागी देशभक्ति, अचानक अमेरिका छोड़ भारत के लिए खेलने का लिया फैसला

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...