Tamanna Bhatia Is Going To Marry Boyfriend Vijay Verma

Tamanna Bhatia: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) ‘स्त्री 2’ में अपने आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ से फैंस के दिलों में राज कर रही है। अब उनकी शादी को लेकर चर्चाओं शुरू हो गई है। एक्टर विजय वर्मा के साथ उनका रिश्ता किसी से छुपा नहीं हैं। दोनों अक्सर कई मौकों पर साथ भी नजर आते है। अब इन सब के बीच खबरें आ रही है कि कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। तो आइए आखिर कब 7 फेरे लेने वाले है दोनों कपल।

इस दिन लेंगे 7 फेरे

Tamanna Bhatia
Tamanna Bhatia

मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो, बॉलीवुड स्टार्स तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) और विजय वर्मा साथ रहने के लिए मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट ढूंढ रहे हैं। जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों 2025 की शुरुआत या अंत तक शादी रचा सकते हैं। हालांकि इन खबरों पर अबतक स्टार्स की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आई है। खबर है कि दोनों शादी के बाद इसी अपार्टमेंट में शिफ्ट होंगे। कपल एक-दूसरे को लगभग एक साल से डेट कर रहे हैं।

दोनों ने एक्सेप्ट किया रिलेशन

Tamanna Bhatia
Tamanna Bhatia

कुछ समय पहले विजय ने 34 वर्षीय तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) संग अपने रिश्ते को स्वीकार किया था। आपको बता दें, दोनों स्टार्स ने नेटफ्लिक्स वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में साथ काम किया था। इसी प्रोजेक्ट के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे। और दोनो के बीच नजदीकियों बढ़ गई थी। साल 2023 में तमन्ना ने एक इंटरव्यू में विजय संग रिश्ते पर मुहर लगाई थी। वहीं विजय वर्मा ने भी हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपनी लव लाइफ पर बात की थी।

दोनों का वर्कफ्रंट

Tamanna Bhatia
Tamanna Bhatia

दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो, 38 साल के विजय वर्मा ‘डार्लिंग्स’, ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’, ‘मिर्जापुर 2’, ‘मर्डर मुबारक’, ‘दहाड़’ और ‘जाने जान’ जैसी फिल्मों और शोज में नजर आ चुके हैं। वहीं तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) अब आगामी फिल्म सिंकदर का मुकद्दर में नजर आएंगी।

किसी ने बदला नाम, कोई मुसलमान से बना हिंदू, करियर बनाने के लिए अपना धर्म तक बेचने को मजबूर हुए ये 5 स्टार्स

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...