श्रेयस अय्यर का तूफानी प्रदर्शन, 27 चौके और 7 छक्कों से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का किया बेड़ा गर्क, जड़ा दोहरा शतक

Shreyas Iyer: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। दोनों टीमें जब भी आपस में भिड़ती हैं तो वो सीरीज काफी यादगार बन जाती है और जो भी खिलाड़ी उस सीरीज में रन बनाता है उसकी एक अलग पहचान भी बन जाती है। ऐसी ही कुछ शानदार पारी टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने खेली थी। श्रेयस ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी थी।

Shreyas Iyer ने जड़ा दोहरा शतक

Shreyas Iyyer
Shreyas Iyyer

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने साल 2017 में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था। इंडिया ए की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी जिसमें अय्यर का नाम भी शामिल था। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 27 चौके 7 छक्कों की मदद से दोहरा शतक जड़ दिया था। 210 गेंदों का सामना करते हुए उन्हेंने 202 रनों की जबरदस्त पारी खेली।

Shreyas Iyer के सामने फेल हुए कंगारू गेंदबाज

Shreyas Iyyer
Shreyas Iyyer

आपको बता दें, इंडिया ए की ओर से नए खिलाड़ियों को इस दौरे पर भेजा गया था तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई बड़े नाम शामिल थे। लेकिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की धमाकेदार बल्लेबाजी के सामने किसी भी कंगारू गेंदबाज की नहीं चल सकी। हर एक गेंदबाज की गेंद का उन्होंने शानदार जवाब दिया। अय्यर अपनी इस पारी के दौरान वो 306 मिनट तक मैदान पर डटे रहे।

टीम इंडिया से चल रहे बाहर

Shreyas Iyyer
Shreyas Iyyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उन्होंने साल 2024 श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था। इतना ही नहीं पिछेल साल उन्हें बीसीसीआई की तरफ से एनुअल कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया गया था। लेकिन उन्हेंने इसके बाद रणजी में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही उनको टीम इंडिया में वापसी करते हुए भी देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: BGT सीरीज में इस खिलाड़ी का लंबा कंदा और मजबूत शरीर बना हथियार, चाहकर भी गंभीर नहीं कर सकते बाहर

 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...