3-Indian-Players-Who-Left-India-Due-To-Greed-Of-Money-Became-Vibhishana-In-Foreign-Teams

Indian Player: भारत में क्रिकेट के टैलेंट की कमी कभी देखने को नहीं मिली है। कई ऐसे भी खिलाड़ी है जो विदेशी टीमों में शामिल होकर भारत के खिलाफ खेलते है। इसी कड़ी में आज हम आपको 3 ऐसे भारतीय मूल (Indian Player) के खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो अपने मुल्क से गद्दारी कर दूसरे देश से क्रिकेट खेलते हुए नजर आए हैं।

बता दें कि, ये तीनों ही खिलाड़ी  भारतीय मूल के हैं। लेकिन यह सभी खिलाड़ी भारत छोड़  विदेशी टीमों से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आए हैं।

भारत के विभीषण बने ये 3 खिलाड़ी

1. रवि बोपारा

Indian Player
Indian Player

इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवि बोपारा भारतीय मूल (Indian Player) के ही हैं। लेकिन टीम इंडिया में जगह न मिलने के चलते रवि बोपारा ने इंग्लैंड का रुख किया और वह इंग्लैंड टीम की तरफ से इंटरनेशनल मैच खेलने में कामयाब रहे। बता दें कि, रवि बोपारा एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और उन्होंने इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए कई मुकाबले खेले हैं।

यह भी पढ़ें: BGT के अंतिम 2 टेस्ट से बाहर होंगे रोहित शर्मा! 6 मैच खेलने वाला धाकड़ खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

2. हाशिम आमला

Indian Player
Indian Player

साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम आमला का परिवार पहले भारत में ही रहता था। लेकिन हाशिम आमला जब छोटे तब उनका परिवार साउथ अफ्रीका चला गया और वहीं रहने लगा। जिसके चलते हाशिम आमला साउथ अफ्रीका टीम की तरफ से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिए। हालांकि, हाशिम आमला भारतीय मूल (Indian Player) के खिलाड़ी हैं।

हाशिम आमला ने दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेला और टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बने। उन्होंने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाए, जैसे: वनडे में सबसे तेज़ 2000, 3000, 4000, 5000 और 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड उनके ही नाम है। वे टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज।

3. ईश सोढ़ी

Indian Player
Indian Player

इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ईश सोढ़ी का नाम भी शामिल है। जो भारतीय मूल के होने के बावजूद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में सेवा प्रदान करते हैं। आपको बता दें, न्यूजीलैंड टीम के स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी भारतीय मूल (Indian Player) के खिलाड़ी हैं। लेकिन उनका परिवार न्यूजीलैंड में रहता है। जिसके चलते सोढ़ी ने बचपन से ही न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा।

यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी हुआ बुरी तरह चोटिल

 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...