Posted inबॉलीवुड

जाते-जाते साल में इंडस्ट्री को मिला सबसे बड़ा दुख, मशहूर एक्टर की होटल में मिली लाश, शाहरूख खान का टूटा दिल

जाते-जाते साल में इंडस्ट्री को मिला सबसे बड़ा दुख, मशहूर एक्टर की होटल में मिली लाश, शाहरूख खान का टूटा दिल

Actor: साल 2024 के अलविदा कहने में बस दो दिन बाकी हैं, लेकिन इंडस्ट्री से लगातार आ रही बुरी खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री से एक और बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि फेमस मलयालम एक्टर दिलीप शंकर का निधन हो गया है। एक्टर तिरुवंनंतपुरम के एक होटल में मृत पाए गए हैं।

अभी तक उनकी मौत का कारण पता नहीं लग पाया है और पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है। अचानक एक्टर (Actor) के निधन की खबर ने सबको झंकझोर कर रख दिया है। उनके फैंस और चाहने वाले उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं।

होटल के कमरे में मिली Actor दिलीप की लाश

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर (Actor) दिलीप शंकर रविवार (29 दिसंबर) सुबह तिरुवनंतपुरम में अपने होटल के कमरे में मृत पाए गए हैं। 19 दिसंबर को होटल में चैक इन करने वाले दिलीप ने कथित तौर पर होटल में आने के बाद अपने कमरे से बाहर नहीं निकले। ऐसे में कमरे से अजीब सी बदबू आने लगी तो परेशान होकर होटल के कर्मचारियों ने जांच की और जब उन्होंने दरवाजा खोला तो दिलीप का शरीर फर्श पर निर्जीव पड़ा था।

एक्टर ने किया सुसाइड?

Dileep Shankar
Dileep Shankar

बता दें कि एक्टर (Actor) दिलीप शंकर फिल्मों और टीवी शोज में अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। दिलीप चप्पा कुरिशु, अम्मायारियाथे और अन्य मलयालम फिल्मों और शोज के लिए फेमस हैं। वहीं अब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि रिपोर्ट में आत्महत्या की आशंका जताई गई है, लेकिन अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है कि आखिर क्या हुआ था। पुलिस की जांच के बाद ही गुत्थी सुलझ सकेगी।

बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे के लिए टीम इंडिया तय! शुभमन गिल कप्तान, ऋषभ पंत उपकप्तान, ये 5 सीनियर बाहर

Actor की मौत से इंडस्ट्री में शोक की लहर

Dileep Shankar
Dileep Shankar

दिलीप शंकर की मौत की खबर से इंडस्ट्रूी में शोक की लहर छा गई है और फैंस भी परेशान हो गए हैं। हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टर (Actor) के लिए दुआ करता नजर आ रहै है। हालांकि अब देखने वाली बात ये भी होगी कि इस मामले में पुलिस क्या नया खुलासा करती है।

साथ ही पुलिस के सामने ये भी सवाल है कि अगर दिलीप ने सुसाइड किया है, तो क्यों किया है और अगर उन्होंने खुद की जान नहीं ली तो फिर एक्टर की जान कैसे गई? इस तरह के तमाम सवाल पुलिस के सामने है, जिनके जवाब का पुलिस को तलाश है।

ये भी पढ़ें: उर्मिला की कार से हुआ ख़तरनाक एक्सीडेंट, तेज़ रफ़्तार से मज़दूरों की ली जान! एक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती