Bcci के पैसों पर गुलछर्रे उड़ा रहा है यह भारतीय खिलाड़ी, मैच खेलने के नाम पर लंगड़ाने लगता है टांग

Indian Player: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। अब श्रृंखला का मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम में स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय फैंस एक खिलाड़ी (Indian Player) की वापसी की राह देख रहे थे। लेकिन इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। जिसके बाद उनके फिटनेस को लीकर सवाल उठने लगे है। तो आइए जानते है क्या है पूरा माजरा…

कौन है ये खिलाड़ी

Mohammad Shami
Mohammad Sham

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है। वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Indian Player) है। शमी को एक बार फिर से भारतीय टीम की नीली जर्सी में कमाल दिखाते हुए देखने का इंतजार फिलहाल बढ़ता ही जा रहा है। आपको बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि स्टार पेसर शमी दूसरे टी20 मैच से भी बाहर बैठ सकते हैं।

ये मुकाबला शनिवार 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि शमी अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। पहले टी20 मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह न मिलने के कारण उनकी फिटनेस पर सवाल उठ रहे थे और अब इस रिपोर्ट से इन दावों को हवा दे दी है।

यह भी पढ़ें: गोविंदा के दामाद की चमकी किस्मत, इस आईपीएल टीम ने अपना कप्तान बनाने का किया फैसला

पूरी तरह फिट नहीं ये खिलाड़ी

Mohammad Sham
Mohammad Sham

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के पहले वॉर्म-अप मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज शमी (Indian Player) को अपने रन-अप के दौरान परेशानी में देखा गया था। इसी के साथ मैच में ब्रॉडकास्टर के लिए कॉमेंट्री कर रहे पूर्व लेग स्पिनर पीयूष चावला ने भी इस ओर इशारा किया था कि शमी थोड़ा लंगड़ाते हुए चल रहे हैं। अगर शमी पूरी तरह से फिट नहीं हैं तो ये इस सीरीज से ज्यादा चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए बड़ी परेशानी साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: टी-20 सीरीज के बीच टीम पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, सूर्या और संजू समेत कई क्रिकेटरों का होगा डोपिंग टेस्ट

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...