Suryakumar Yadav: फैंस आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने का जश्न मना ही रहे थे कि उनको एक बुरी खबर मिली। कप्तान रोहित शर्मा समेत विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को 20 ओवर प्रारूप में भारतीय टीम की कमान सौंपी गयी और उनकी अगुवाई में टीम अच्छा प्रदर्शन दिखा रही है। मगर इसी बीच सूर्या ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी उम्मीद किसी फैन ने नहीं की होगी।
सूर्या ने दिया बड़ा बयान
![कप्तान बनने के बाद घमंड में आए सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा के खिलाफ बोले - 'उनकी तरह मैं नहीं रोकता....' 2 Suryakumar Yadav](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2024/10/Images-2024-10-14T114250.562.jpg)
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में मिली रोमांचक जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कुछ सवालों के जवाब दिए। इनमे से कुछ प्रश्न रोहित शर्मा से भी जुड़े थे। सबसे पहले सूर्या से पूछा गया कि क्या वे खिलाड़ियों को गार्डन में घूमने से रोकते हैं? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं किसी को नहीं रोकता, क्योंकि अब कोई ऐसा करता ही नहीं है।
इसके अलावा सूर्या ने यह भी साफ़ किया कि वे स्टंप माइक से जितना हो सके दूर रहने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, “ट्राई करता हूं स्टंप्स से दूर रहूं। अगर किसी का यह स्पेशलिटी है तो यह उनके ही साथ रहे तो ज्यादा बेहतर है।” यहां सूर्या का इशारा रोहित शर्मा की तरफ था, जिनकी बातें अक्सर स्टंप माइक पर कैद हो जाती हैं।
यह भी पढ़ें : खराब फॉर्म की वजह से रोहित-जायसवाल और अय्यर प्लेइंग XI से हुए बाहर, बदला टीम का पूरा स्क्वाड
अभी भी रोहित से डरते हैं सूर्या!
![कप्तान बनने के बाद घमंड में आए सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा के खिलाफ बोले - 'उनकी तरह मैं नहीं रोकता....' 3 Suryakumar Yadav](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2024/10/Images-2024-10-12T235502.511.jpg)
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से जब पूछा गया कि क्या वो रोहित शर्मा कि ‘ये – वो’ वाली भाषा समझते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, “हां वो जब हम घूमते रहते हैं गार्डन में, वो सुनने को मिल ही जाता है।” सूर्या ने ये सभी बातें हंसते हुई कही है। रोहित शर्मा के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे माने जाते हैं। दोनों ही खिलाड़ी लम्बे समय से मुंबई इंडियंस के लिए साथ में खेलते आए हैं।
सीरीज में आगे है भारत
![कप्तान बनने के बाद घमंड में आए सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा के खिलाफ बोले - 'उनकी तरह मैं नहीं रोकता....' 4 Team India](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/01/1080-180-50.jpg)
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन दिखा रही है। इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में नीली जर्सी वाली टीम 2 – 0 से आगे है। पहले भारत ने कोलकाता में अंग्रेजों को धूल चटाई और फिर चेन्नई में भी शानदार जीत हासिल की। ऐसे में अब मेजबान मंगलवार को राजकोट में खेले जाने वाले मुकाबले को भी अपने नाम कर श्रृंखला जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया में मचा हंगामा, रोहित शर्मा ने सुनील गावस्कर के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत