Australias-Legendary-Cricketer-Passed-Away-On-25-February

Cricketer: क्रिकेट जगत में इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी की धूम मची हुई है। सभी आठों टीमें इस मेगा इवेंट का खिताब अपने नाम करने के लिए एडी चोटी का जोर लगा रही है। लेकिन इन सब के बीच क्रिकेट जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें, आज 25 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज (Cricketer) का निधन हो गया है। उनके निधन ने सभी को हैरान कर दिया है। आइये आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज का हुआ निधन

Don Bradman
Don Bradman

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन (Cricketer) का आज ही के दिन 2001 में निधन हो गया था। क्रिकेट जगत में जब भी किसी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की बात होती है। तो उसमें डॉन ब्रैडमैन का नाम लिया जाता है। ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड का पहाड़ इतना ऊंचा था कि उसे लांघने में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों को कई साल लग गए। हालांकि उनके कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी है जो आज तक नहीं टूट पाए है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में हुआ खुलासा, कोच गंभीर ने 2027 वर्ल्ड कप तक इन दो खिलाड़ियों को सौंपा कप्तान-उपकप्तान का जिम्मा

कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया ये रिकॉड

Don Bradman
Don Bradman

25 फरवरी 2001 को 92 साल की आयु में अंतिम सांस लेने वाले सर डोनाल्ड जार्ज ब्रैडमैन (Cricketer) ने टेस्ट क्रिकेट में 99.94 के औसत से 6,996 रन बनाए थे। उनके रनों के आंकड़े को भले ही बहुत से बल्लेबाजों ने पार कर लिया हो, लेकिन उनके औसत को आज तक कोई बल्लेबाज छू तक नहीं पाया है।

किसी एक टीम के लिए जड़े सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

Don Bradman
Don Bradman

इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज (Cricketer) के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं, उनके बाद इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है। ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 89.79 की लाजवाब औसत से 5028 रन बनाए हैं। उस दौरान उन्होंने 19 शतक भी जड़ा थे।

उनके बाद दूसरे स्थान पर सचिन ने किसी एक टीम के खिलाफ 11 शतक लगाए हैं। ब्रैडमैन का हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ 334 रन है। इस रिकॉर्ड को ब्रेक करना किसी भी बल्लेबाज के बस की बात नहीं है।

यह भी पढ़ें: 37 साल के दिग्गज का चौंकाने वाला फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी के बीच किया संन्यास का ऐलान

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...