Ipl-2025-Got-13-Crores-But-Failed-To-Score-1-Run

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कई खिलाड़ियों पर बड़ी रकम खर्च की गई, लेकिन हर कोई अपनी कीमत को सही साबित नहीं कर पा रहा। एक ऐसा बल्लेबाज, जिसने पिछले सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया था, इस बार पूरी तरह से फेल नजर आ रहा है। 13 करोड़ रुपये की मोटी सैलरी पाने के बावजूद वह अभी तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं।

वहीं, उनकी पिछली सैलरी मात्र 55 लाख थी, जब उन्होंने ‘सिक्सर किंग’ के तौर पर अपनी पहचान बनाई थी।

फॉर्म ने बढ़ाई टीम की चिंता

Ipl 2025

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह (Rinku Singh) हैं, जो आईपीएल 2025 (IPL 2025) में उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 3 मैचों में सिर्फ 29 रन बनाए हैं।

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रिंकू सिंह (Rinku Singh) का सर्वाधिक स्कोर 17 रन रहा है। जिस खिलाड़ी ने 2024 में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया था, वह इस बार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

IPL 2025 में बड़े शॉट्स नहीं आ रहे, टीम को नुकसान

रिंकू सिंह को पिछले सीजन में ‘डेथ ओवर स्पेशलिस्ट’ कहा जा रहा था, लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) में उनके बल्ले से बड़े शॉट निकल रहे हैं। कोलकाता की बल्लेबाजी उनकी गैरमौजूदगी में कमजोर नजर आ रही है और टीम मैनेजमेंट भी इस बात से चिंतित है।

फ्रेंचाइज़ी ने दिये 13 करोड़ रुपये, लेकिन…

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में KKR ने रिंकू सिंह पर 13 करोड़ रुपये की बड़ी रकम खर्च की है। इस मोटी रकम के साथ उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन अब तक वह इस भरोसे को कायम नहीं रख सके हैं। अब देखना है कि आने वाले मैचों में वह फॉर्म में वापसी कर पाते हैं या नहीं।

हालांकि, आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रिंकू सिंह का अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, लेकिन उनकी क्षमताओं पर किसी को शक नहीं है। पिछले सीजन में उन्होंने आखिरी ओवरों में कई मैच जिताए थे, जिससे टीम मैनेजमेंट अब भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में बनाए रखना चाहता है।

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...