Ruturaj-Gaikwads-Anger-Erupted-After-The-Fourth-Consecutive-Defeat-Scolded-His-Team-Mates

Ruturaj Gaikwad: आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। यह मैच पंजाब के होम ग्राउंड मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां पंजाब ने चेन्नई को 18 रन से हराकर शानदार जीत हासिल कर ली है। आपको बता दें, इस सीजन सीएसके की ये लगातार चौथी हार है। इस हार के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) काफी निराश नजर आए हैं। इसी के साथ उन्होंने अपनी टीम के प्रदर्शन की भी आलोचना की है। तो आइए जानते हैं क्या बोले ऋतुराज गायकवाड़….

हार के बाद क्या बोले Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि, “मुझे लगता है कि पिछले चार मैचों में हार का सबसे बड़ा कारण हमारे छोड़े गए कैच हैं। जब हम कैच छोड़ते हैं, तो वही बल्लेबाज़ बाद में 15, 20 या 30 रन ज्यादा बना लेता है, जो मैच का फर्क बन जाता है। उन्होंने आगे कहा कि कभी-कभी हमें सामने वाली टीम की तारीफ भी करनी चाहिए – प्रियांश ने शानदार बल्लेबाज़ी की। उन्होंने रिस्क लेकर खेला और उनके शॉट्स सफल भी रहे। हमने बीच-बीच में विकेट जरूर लिए, लेकिन वह (पंजाब) लगातार रन बनाते रहे। अगर हम 10-15 रन कम रखते, तो हमारे लिए आसान हो सकता था, लेकिन वो कैच छूटना हमारे लिए भारी पड़ा।”

यह भी पढ़ें: CSK को लगी नजर! लगातार चौथे मैच में मिली हार, पंजाब से घर बुलाकर 18 रन दी पटखनी

बल्लेबाजों को लेकर कही ये बात

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

आगे ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) ने अपने टीम के बल्लेबाजों को लेकर कहा कि, “अगर हम अपनी बल्लेबाज़ी की बात करें तो हमारा प्रदर्शन ठीक था। हमारे टॉप बल्लेबाज़ों ने अच्छी शुरुआत दी, खासकर पावरप्ले में। डेवोन कॉन्वे बहुत अच्छे टाइमिंग से खेलते हैं और टॉप ऑर्डर में हमारे लिए काफी फायदेमंद हैं। रविंद्र जडेजा की भूमिका थोड़ी अलग है। हम जानते हैं कि जब बल्लेबाज़ों को मुश्किल होती है, तो उनका अनुभव काम आता है। हमने सही समय का इंतजार किया और जब ज़रूरत पड़ी तो बदलाव किए। मैच से पहले मैंने टीम से कहा था कि फील्डिंग का मजा लो। अगर आप नर्वस रहोगे तो कैच छूटेंगे। अगर आप अच्छा फील्डर बनना चाहते हो तो रन बचाओ, रन आउट करो, इससे टीम को बहुत फायदा होता है।”

यह भी पढ़े: ‘हमने जानबूझकर…’, KKR को हराने के बाद ऋषभ पंत ने खोला जीत का राज, जानिए क्या कहा

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...