LSG vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सोमवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। यहां आखिरकार पीली जर्सी वाली टीम ने अपनी लगातार 5 हार के सिलसिले को खत्म करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की। दूसरी तरफ मेजबान लखनऊ को सीजन की अपनी तीसरी हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 166/7 रन बनाए थे, जिसे धोनी एंड कंपनी ने 19.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर चेज कर डाला।
LSG vs CSK: चेन्नई ने की शानदार वापसी

चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में कुछ खास नहीं रहा। मगर लखनऊ को हराकर उन्होंने टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी की है। 167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके को अच्छी शुरुआत मिली। डेब्यूटेंट शेख रशीद और रचिन रविंद्र के बीच पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी हुई। रशीद ने 27 रन, जबकि रचिन ने 37 रन बनाए।
इसके बाद पीली जर्सी वाली टीम को कुछ बैक टू बैक झटके लगे। राहुल त्रिपाठी, रविंद्र जडेजा और विजय शंकर सस्ते में निपट गए। मगर अंत में शिवम दुबे और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मोर्चा संभालते हुए अपनी टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई।
दुबे ने 37 गेंदों में 43 रन जबकि धोनी ने महज 11 गेंदों में 26 रन की तूफानी पारी खेली। लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई ने 2 विकेट झटके। उनके अलावा ऐडन मारक्रम, आवेश खान, और दिग्वेश राठी को 1 – 1 सफलता मिली। दूसरी तरफ शार्दुल ठाकुर काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने महज 4 ओवर में 14 की इकॉनमी ने 56 रन लुटा दिया।
LSG vs CSK: बल्लेबाजी भी नहीं रही खास
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत नहीं की। ऐडन मारक्रम पहले ही ओवर में आउट हो गए। उन्होंने महज 6 रन बनाए। इसके बाद शानदार फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन को भी सीएसके के गेंदबाजों ने अपने जाल में फंसा कर जल्दी पवेलियन वापस भेज दिया।
हालांकि, मिचेल मार्श ने ऋषभ पंत के साथ अच्छी साझेदारी करते हुए अपनी टीम को दबाव से बाहर निकाला। मगर मार्श 30 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, ऋषभ ने 49 गेंदों पर 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इनिंग के अंत में आयुष बड़ोनी ने 22 रन और अब्दुल सबद ने 20 रन बनाते हुए अपनी टीम का स्कोर 166 तक पंहुचा दिया।
सीएसके के लिए रविंद्र जडेजा और मथीशा पथिराना ने 2 – 2 विकेट झटके, जबकि खलील अहमद और अंशुल कम्बोज को 1 – 1 सफलता मिली।