गाने से होती है मौत! 100 लोगों की जान ले चुका ये सॉन्ग, अब फिर से 62 साल बाद हटा बैन

Song: फिल्मों में गानों का खास स्थान है. जश्न मनाने से लेकर दर्द को व्यक्त करने तक हर चीज के लिए सिनेमा में शुरू से ही गानों का इस्तेमाल किया जाता रहा है. ऐसी बहुत कम फिल्में हैं जिनमें गानों का इस्तेमाल न किया गया हो. फिल्मों की तरह असल जिंदगी में भी गानों का बहुत महत्व है. संगीत एक थेरेपी की तरह है, जो खुशी और गम के समय में मन को हल्का कर देता है. आइए जानें कि यह कौन सा (Song) है जिसने 100 लोगों की जान ले ली और अब 62 साल बाद फिर से प्रतिबंधित होने जा रहा है.

इस Song को मिला मनहूस का टैग

Manhoos Song
Manhoos Song

1933 में रेज़सो सेरेस नामक एक हंगेरियन संगीतकार ने ‘ग्लूमी संडे’ नामक एक गीत लिखा था जिसे दुर्भाग्य के रूप में टैग किया गया था. रेज़सो ने यह गीत अपनी उस प्रेमिका के लिए लिखा था जो उसे छोड़कर चली गई थी. इस (Song) के बोल इतने निराशाजनक थे कि जिसने भी इसे सुना, वह आत्महत्या करने को आतुर हो गया. यही कारण था कि इसका नाम ‘हंगेरियन सुसाइड सॉन्ग’ रखा गया.

Also Read: रोबोट्स Vs Humans! बीजिंग की सड़कों पर 21KM भागा रोबोट, टाइम सुनकर दंग रह जाएंगे

कई लोगों की मौत

शुरुआत में कई लोगों ने इस गाने को रिकॉर्ड करने से मना कर दिया था. हालांकि बाद में 1935 में इस गाने को रिकॉर्ड करके रिलीज़ किया गया। इसके रिलीज़ होते ही कई लोगों की मौत होने लगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस (Song) को सुनने के बाद हंगरी में आत्महत्या करने वालों की संख्या बढ़ने लगी. कई मामलों में यह गाना शव के पास बजता हुआ पाया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत में इस गाने की वजह से करीब 17 लोगों की जान चली गई थी। बाद में यह संख्या 100 के करीब पहुंच गई. हालात इतने बिगड़ गए कि साल 1941 में सरकार को इस गाने पर प्रतिबंध लगाना पड़ा।

62 साल बाद हटा बैन

62 साल बाद यानी 2003 में इस (Song) पर से प्रतिबंध हटा लिया गया। लेकिन तब तक कई लोगों की जान जा चुकी थी। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि रेजो सेरेस ने अपनी मौत के लिए भी वही दिन चुना जिसका जिक्र गाने में था. पहले तो उसने खिड़की से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल जाकर उसने तार से गला घोंटकर जान दे दी। इसके बावजूद इस गाने को 28 भाषाओं में 100 से ज्यादा गायकों ने गाया।

Also Read: 5 रुपए के इस नोट से आप बन सकते हैं लखपति, जानें कैसे….

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...