The Names Of 2 Rr Players Came To The Fore In The Fixing Case In Ipl 2025
The names of 2 RR players came to the fore in the fixing case in IPL 2025

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के दो मैच बेहद चौंकाने वाले रहे हैं. इस टीम ने दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ दो जीते हुए मैच गंवा दिए. लखनऊ के खिलाफ हार के बाद राजस्थान रॉयल्स पर मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. आइए आगे जानते हैं कि राजस्थान रॉयल्स के किन दो खिलाड़ियों पर (IPL 2025) में बैन लग सकता है जिनका नाम सामने आया है.

IPL 2025: फिक्सिंग मामले में सामने आया नाम

Shimron Hetmyer And Dhruv Jurel
Shimron Hetmyer And Dhruv Jurel

राजस्थान रॉयल्स की टीम (IPL 2025) में बुरे दौर से गुजर रही है. इसकी वजह यह है कि टीम के खिलाड़ियों ने अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई. जिसकी वजह से वे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर पहुंच गए हैं. इसके लिए 2 खिलाड़ियों को सबसे बड़ा दोषी माना जा रहा है. ऐसे 2 मैच थे, जहां से राजस्थान की टीम जीत सकती थी और 4 अंक हासिल कर सकती थी फिर भी ऐसा नहीं हुआ.

ध्रुव जुरेल और शिमरॉन हेटमायर ने बल्ले से निराश नहीं किया। बल्कि वहां से मैच आसानी से जीता जा सकता था, क्या 6 गेंदों पर 9 रन नहीं बनाए जा सकते थे? बेशक बनाए जा सकते थे. इन दोनों खिलाड़ियों के साथ ऐसा नहीं हुआ और टीम दो रनों से हार गई. इस हार के बाद ध्रुव जेरेल और शिमरॉन हिटमायर फैंस के निशाने पर आ गए.

Also Read… IPL 2025 के बीच भारतीय फैंस को लगा बड़ा सदमा, चेतेश्वर पुजारा ने किया करियर खत्म करने का फैसला

किसने लगाया आरोप

राजस्थान रॉयल्स पर यह आरोप राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की तदर्थ समिति के संयोजक जयदीप बिहानी ने लगाया है. बिहानी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लखनऊ के खिलाफ जयपुर की हार राजस्थान रॉयल्स को हजम नहीं होने वाली है. उन्होंने कहा कि कोई टीम इस तरह कैसे हार सकती है. बिहानी ने यह भी कहा कि आरसीए की तदर्थ समिति का आईपीएल मैचों पर नियंत्रण क्यों नहीं है.

राजस्थान रॉयल्स का बुरा हाल

(IPL 2025) राजस्थान रॉयल्स के लिए किसी भयावह सपने से कम नहीं है. आर-आर की टीम 8 में से 6 मैच हार चुकी है, जिसमें से दो मैच तो उसने जीत की दहलीज पर जाकर गंवाए। राजस्थान को उम्मीद थी कि वह चेन्नई और पंजाब को हराकर वापसी करेगी लेकिन इसके बाद वह लगातार तीन मैच हार गई।

पहले आरसीबी ने उसे 9 विकेट से हराया और फिर दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में उसे मात दी. इसके बाद वे लखनऊ सुपर जायंट्स से दो रन से हार गए जबकि उन्हें आखिरी ओवर में केवल 9 रन बनाने थे.

Also Read… ‘बारूद के ढेर’ पर बैठा पाकिस्तान! ये 5 कमजोरियां कभी भी कर सकती हैं दुश्मन मुल्क को खत्म

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...