Gehna Vashisht Gave A Controversial Statement On Priyanka Chopra Amid The Uproar Over The Ullu Web Series
Gehna Vashisht gave a controversial statement on Priyanka Chopra amid the uproar over the Ullu web series

Gehna Vashisht: एजाज खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो “हाउस अरेस्ट” की प्रतियोगी अभिनेत्री गहना वशिष्ठ ने सरकार (Gehana Vashisht) से प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह और राधिका आप्टे के खिलाफ स्क्रीन पर खुद को उजागर करने के लिए मामला दर्ज करने का आग्रह किया है. तो चलिए आगे जानते हैं की गहना वशिष्ठ ने और क्या बोला?

Gehana Vashisht ने इन पर उठाए सवाल

Gehna Vashisht
Gehna Vashisht

गहना (Gehna Vashisht) ने अपने यूट्यूब चैनल ‘द गहना शो’ पर अपने विवादित शो ‘हाउस अरेस्ट’ के बारे में बात की है. उनका कहना है कि सिर्फ उनके शो पर सवाल उठाना गलत है. उनके शो में कुछ भी अश्लील नहीं दिखाया गया है. उन्होंने कहा है कि शो में कुछ भी अश्लील नहीं दिखाया गया है, ये सारे आरोप गलत हैं। लोगों को उनका शो ध्यान से देखना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि उनके शो में योग की बात थी, कोई अश्लील बात नहीं.

अश्लीलता फैलाने का आरोप

गहना (Gehna Vashisht) ने आगे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अभिनेता रणवीर सिंह पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘रणवीर सिंह ने यशराज फिल्म की थी, जिसमें वह सेमी न्यूड नजर आए थे.

प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड फिल्मों में टॉपलेस सीन दे रही हैं, मंदाकिनी जी ने अपनी पुरानी फिल्मों में टॉपलेस सीन किए हैं. ऐसी कई फिल्में हैं जिनमें हीरोइनों ने टॉपलेस और न्यूड सीन किए हैं. लेकिन हमारे शो में ऐसा कुछ नहीं है.’

क्या है ‘हाउस अरेस्ट’?

दरअसल, एजाज खान का शो ‘हाउस अरेस्ट’ तब चर्चा में आया था जब शो के कुछ अश्लील क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें कुछ महिला कंटेस्टेंट अपने कपड़े उतारती नजर आई थीं. तब शो में कुछ कंटेस्टेंट इंटीमेट पोज देते नजर आए थे, जिसके बाद इसे बैन करने की मांग उठी थी. शो के मेकर्स और होस्ट एजाज खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। विवाद बढ़ने के बाद शो के सभी एपिसोड उल्लू ऐप से भी हटा दिए गए थे।

Also Read…इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने किया बड़ा ऐलान, 25 साल के खिलाड़ी को सौंपी उपकप्तानी

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...