Ipl-2025-Rcb-Suffered-A-Big-Setback-Before-The-Playoffs-Star-Player-Was-Out-Of-The-Tournament-Due-To-Injury

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अब अपने आखिरी चरण पर है। इस सीजन प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को करारा झटका लगा है। बीच सीजन टीम का स्टार बल्लेबाज चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी, जो आईपीएल 2025 (IPL 2025) से बाहर हो गया है।

RCB को लगा करारा झटका

Ipl 2025
Ipl 2025

दरअसल हम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल है। आपको बता दें, पडिक्कल आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच सीजन चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में पडिक्कल कमाल का प्रदर्शन कर रहे थे। और उन्होंने 10 मैचों में 247 रन ठोके। ऐसे में उनका टूर्नामेंट से बाहर होना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है। पडिक्कल की जगह मयंक अग्रवाल की आरसीबी के खेमे में एंट्री हुई है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा करार झटका, रोहित शर्मा ने किया संन्यास का एलान

चोट के चलते हुए बाहर

Ipl 2025
Ipl 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में शानदार प्रदर्शन कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। लेकिन इससे पहले ही टीम को जोर का झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल हेमस्ट्रिंग की इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पडिक्कल का प्रदर्शन इस सीजन बल्ले से शानदार रहा। उन्होंने 10 मैचों में 247 रन ठोके। इस दौरान पडिक्कल ने दो फिफ्टी भी जमाई। इस सीजन आरसीबी के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए पडिक्कल ने अहम भूमिका निभाई है।

इस खिलाड़ी की हुई एंट्री

Ipl 2025
Ipl 2025

देवदत्त पडिक्कल के बाहर होने के चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेमे में मयंक अग्रवाल की एंट्री हुई है। आपको बता दें, मंयक पहले भी आरसीबी की ओर से खेल चुके हैं। मयंक के पास आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव मौजूद है। वह इस लीग में अब तक 127 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 2661 रन ठोके हैं। उनके नाम आईपीएल में एक शतक और 13 फिफ्टी भी है। आरसीबी ने इस सीजन (IPL 2025) अब तक जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए  11 मैचों में से 8 में शानदार जीत दर्ज की है। टीम प्वाइंट्स टेबल में अभी दूसरे नंबर पर काबिज है। आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा पर BCCI का एक्शन! टेस्ट टीम की कप्तानी से बर्खास्त किये गए हिटमैन

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...