Pakistani-Actress-Threatens-Kangana-Ranaut

 Kangana Ranaut: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए संघर्ष विराम के बाद सीमाओं पर हालात शांत हो गए हैं, लेकिन कूटनीतिक मोर्चे पर दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. वहीं, दोनों देशों के बीच डीजीएमओ की बैठक का समय भी बदल गया है.

इन राजनीतिक और कूटनीतिक तनावों पर बॉलीवुड सितारे भी अपनी राय दे रहे हैं। तो आगे जानते हैं कि मंडी से भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के समर्थन में लगातार बयान देने के बाद, एक पाकिस्तानी अभिनेत्री ने कंगना को धमकी दी है.

 Kangana Ranaut को पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने ये क्या कह दिया? 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Niche Lifestyle (@nichelifestyle)

मिशी खान ने वीडियो में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को लेकर काफी कुछ कहा है. आप वीडियो में उन्हें कहते हुए सुन सकते हैं, ‘हां भाई कंगना रनौत, आपको पाकिस्तान का जवाब कैसा लगा…एक चूहे के लिए बोलना और पाकिस्तान के लोगों के बारे में बुरा बोलना आपको बहुत महंगा पड़ा है. आगे बोलने से पहले ये सोचिए कि हम यहां हैं… पाकिस्तान और पाकिस्तान के लोगों की रक्षा करने के लिए और आप क्या हैं, अपने अंदर झांक कर देखिए.

आइंदा अगर पाकिस्तान या पाकिस्तान के लोगों के बारे में कुछ भी बुरा कहा तो टिकट बुक करके आना पड़ेगा और तुम्हारी सही खबर ली जाएगी वरना हम मैच की तरह बीच का रास्ता अपनाएंगे। मेरा चैलेंज है कि तुम दुबई रखो या लंदन, मेरा एक मुक्का तुम्हारे लिए काफी होगा। ठीक है चुहिया?

Also Read…सेना नहीं, जिहादी संगठन बन चुकी है पाकिस्तानी आर्मी – PAK जनरल ने खुद किया ऐलान

जानें लोगों का रिएक्शन

People Lashed Out At Pakistani Actress Mishi Khan
People Lashed Out At Pakistani Actress Mishi Khan

इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ने उनकी जमकर क्लास लगाई है. किसी ने लिखा, तू चूहा है… पहले पाकिस्तान को बचा ले चूहा… वहीं दूसरे ने लिखा, देश रो रहा है और तू इतनी घमंड से बात कर रही है. वहीं किसी और ने लिखा कि अगर कंगना (Kangana Ranaut) एक हाथ से तुम्हें मारेगी तो तुम उड़ जाओगे। वहीं एक और फैन ने लिखा कि कंगना से अपनी तुलना मत करो।

पाकिस्तानी एक्टर्स की लग रही क्लास

आपको बता दें, सोशल मीडिया पर कई भारतीय और पाकिस्तानी कलाकारों के बीच जंग छिड़ गई है। भारतीय कलाकार भी पाकिस्तानी सितारों की आलोचना करने में किसी तरह पीछे नहीं हैं. हाल ही में हर्षवर्धन राणे ने कहा कि वह मावरा हुसैन के साथ काम नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें देश से प्यार है। इस बीच, भारतीय टीवी अभिनेत्री फलक नाज लगातार पाकिस्तानी सितारों की आलोचना कर रही हैं।

Also Read…VIDEO: युद्ध से घबराकर एमएस धोनी ने छोड़ा देश? IPL स्थगित होते ही प्लेन में दिखाई दिए थाला

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...