Operation-Sindoor-Made-Him-A-Millionaire-This-Indian-Got-Fame-And-Wealth-Due-To-Pakistans-Action
'Operation Sindoor' made him a millionaire!

Indian: ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान को ऐसे जख्म दिए हैं जिन्हें भरने में काफी समय लगेगा. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने 100 से ज्यादा आतंकियों का सफाया किया और पाकिस्तान के सैन्य ढांचे को भी राख में बदल दिया. तो चलिए आगे जानते हैं की पकिस्तान की इस हरकत से भारतीय (Indian) को कितनी शोहरत और दौलत मिली है.

बॉर्डर 2 की फीस

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा में है. ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग तेजी से चल रही है. इस फिल्म के लिए नए स्टार्स को कास्ट किया गया है. सुनने में आ रहा है कि ‘बॉर्डर 2’ के लिए सनी पाजी ने जो फीस ली है, उससे निर्माताओं के हाथ खाली हो गए हैं.

आपको बता दें कि सनी देओल की वापसी ‘बॉर्डर 2’ में देखने के लिए फैंस बेताब हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल ने इस फिल्म के लिए कथित तौर पर 50 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.

Also Read…पाकिस्तान पर टूटा दुखों का पहाड़, मशहूर क्रिकेटर ने तोड़ा दम, साथी खिलाड़ियों के भी नहीं थम रहे आंसू

इन सितारों को मिली मोटी रकम

 Border 2
Border 2

वरुण धवन को लेकर खबरें हैं कि वह ‘बॉर्डर 2’ में परमवीर चक्र विजेता मेजर होशियार सिंह दहिया की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए वरुण धवन को कथित तौर पर 8 से 10 करोड़ रुपये मिले हैं. पंजाबी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर दिलजीत दोसांझ को भी ‘बॉर्डर 2’ की कास्टिंग में शामिल किया गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलजीत दोसांझ को इस फिल्म के लिए 4 से 5 करोड़ रुपए मिले हैं। ‘बॉर्डर 2’ में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। खबर है कि उन्हें इस फिल्म के लिए अच्छी खासी रकम दी गई है.

इस फिल्म की कहानी

इस बार युद्ध का मैदान भले ही अलग हो, लेकिन भावना वही है – भारतीय (Indian) सैनिक अग्रिम मोर्चे पर हैं, पूरे दिल से लड़ रहे हैं. बॉर्डर 2 में एक और वास्तविक जीवन की युद्ध घटना दिखाई जाएगी, जिसमें दिखाया जाएगा कि कैसे साधारण लोग असाधारण बहादुरी के मुकाम तक पहुंचे।

रणनीति और बलिदान के साथ-साथ मानवीय भावनाओं पर भी ध्यान दिया जाएगा। हम शायद पीछे छूट गए परिवारों की कहानियाँ, कभी न भेजे गए पत्र और इतिहास द्वारा भुला दिए गए वीरता के क्षण देखेंगे।

ये कलाकार हैं शामिल

‘बॉर्डर 2’ में दमदार कलाकार हैं जो कहानी के वजन से मेल खाते हैं. सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ वरुण धवन, परमवीर चीमा, अहान शेट्टी और कई अन्य कलाकार हैं जो कहानी में अनुभव और नई ऊर्जा दोनों जोड़ते हैं. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है, जो अपनी प्रभावशाली कहानी और दृश्य कला के लिए जाने जाते हैं।

Also Read…रोहित-विराट के बाद भारत को मिला नया टेस्ट कप्तान, 32 मैच खेलने वाला संभालेगा टीम इंडिया की कमान

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...