Usa-Vs-Can-Dream-11-Trust-These-American-Players-You-Will-Become-Owner-Of-Crores

USA vs CAN Dream 11: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का 68 वां मुकाबला यूएसए और कनाडा (USA vs CAN Dream 11) के बीच सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फग्राउंड लाँडरहिल, फ्लोरिडा में खेला जाना है. यह मुकाबला बेहद ही रोचक और दिलचस्प माना जा रहा है. दोनों टीमें आगे बढ़ाना चाहेगी जो एक दूसरे के खिलाफ कड़ा मुकाबला पेश कर सकती है.

USA vs CAN Dream 11: बेहतरीन लय में है संयुक्त राज्य अमेरिका

Usa Vs Can Dream 11

इस वक्त यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका की टीम काफी अच्छा खेल दिखा रही है और प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. इस टीम ने अभी तक कुल 16 मैच खेलते हुए 11 मुकाबले में जीत हासिल की है जिसने अपने आखिरी मुकाबले में ओमान के खिलाफ 57 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की.

इस वक्त देखा जाए तो सैतेजा मुक्कम्मल्ला ने पिछले मैच में 82 गेंद पर 47 रन बनाए और नोस्टुश केंजीगे ने पांच महत्वपूर्ण विकेट लिया. यह दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो हर मैच में अपनी टीम के लिए बेहतरीन योगदान दे रहे है.

कनाडा की भी स्थिति ठीक-ठाक

Usa Vs Can Dream 11

कनाडा की टीम इस वक्त अंक तालिका में तीसरे स्थान पर नजर आ रही है, जिसने कुल 16 मुकाबले में नौ मुकाबले जीते हैं. अपने आखिरी मुकाबले में नामीबिया के खिलाफ टीम को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. टीम के लिए युवराज समरा ने 53 रन जरूर बनाएं लेकिन उनकी यह पारी काम नहीं आई. हालांकि गेंदबाजी में कलीम सना और शाहिद अहमदजई ने चार-चार महत्वपूर्ण विकेट लिए.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

मौजूदा समय में देखा जाए तो तीन मुकाबले में सिर्फ दो मैच जीतने के साथ ही यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (USA vs CAN Dream 11) का दबदबा काफी ज्यादा नजर आ रहा है. वहीं कनाडा को केवल एक ही मुकाबले में जीत मिली है. इस लंबे टूर्नामेंट की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच 16 मैच हुए हैं, जिसमें से यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका ने 11 वही कनाडा ने 9 मैच जीते हैं.

पिच रिपोर्ट

यहां की पिच संतुलित सतह प्रदान करती है जहां बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही निखर कर सामने आ सकते हैं. घास की सतह बल्लेबाजों को अच्छा स्कोर बनाने के साथ-साथ गेंदबाजों को विकेट निकालने में भी मदद करती है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 210 से 220 है.

संयुक्त राज्य अमेरिका संभावित 11

स्मित पटेल , एंड्रीस गौस, हरमीत सिंह, मोनंक पटेल, सैतेजा मुक्कामल्ला , मिलिंद कुमार,आरोन जोन्स, संजय कृष्णमूर्ति ,यासिर मोहम्मद, जसदीप सिंह, नोस्तुश केंजीगे.

कनाडा की संभावित प्लेइंग11

युवराज समरा, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, हर्ष ठाकर, निकोलस कीरटन (कप्तान), श्रेयस मोव्वा, साद ज़फ़र, डिलन हेइलिगर, कलीम सना, शाहिद अहमदज़ई, परवीन कुमार ढुल.

USA vs CAN Dream 11

मिलिंद कुमार (कप्तान)
हर्ष ठाकर (उप कप्तान)

विकेटकीपर- एंड्रीस गौस, श्रेयस मोव्वा
बल्लेबाज- निकोलस किरटन, मोनंक पटेल
गेंदबाज- डिलन हेइलिगर, नोस्तुश केंजीगे.

Read Also: IPL 2025: 11 करोड़ लेने के बावजूद सिर्फ बेंच गर्म कर रहा है 22 वर्षीय खिलाड़ी, मैच खेलने के नाम पर पकड़ लेता है कमर