Virat-Kohlis-10Th-Class-Marksheet-Goes-Viral

Virat Kohli: इस हफ़्ते सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए। इसके साथ ही क्रिकेट स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) की 10वीं की मार्कशीट फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस मार्कशीट को सबसे पहले आईएएस अधिकारी जतिन यादव ने 9 अगस्त 2023 को शेयर किया था। इस साल 96.3% छात्र कक्षा 10 में पास हुए. तो चलिए आगे जानते हैं पढाई में कैसे है विराट ?

किस विषय में कितना अंक

मार्कशीट के अनुसार विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2004 में सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा पास की थी. सीबीएसई 10वीं की मार्कशीट में उनके अंग्रेजी, हिंदी और सामाजिक विज्ञान में अंक काफी अच्छे हैं. गणित, विज्ञान और एलिमेंट्री आईटी में उनके अंक अन्य विषयों की तुलना में काफी कम हैं. मार्कशीट में विराट कोहली को अंग्रेजी में 83 अंक (ए1 ग्रेड), सामाजिक विज्ञान में 81 अंक (ए2 ग्रेड), हिंदी में 75 अंक (बी1 ग्रेड), विज्ञान में 55 अंक (सी1 ग्रेड), गणित में 51 अंक (सी2 ग्रेड), प्राथमिक आईटी में 74 अंक (सी2 ग्रेड) प्राप्त हुए हैं.

Also Read…Ullu की ये 4 बोल्ड वेबसीरीज, जिसे देखकर जवान से लेकर बूढ़े तक लगेंगे दहाड़ने

किस सब्‍जेक्‍ट में हैं सबसे अधिक नंबर?

विराट कोहली (Virat Kohli) के सबसे अच्छे अंक अंग्रेजी (83) और सामाजिक विज्ञान (81) में हैं. आईएएस जितिन यादव ने जब यह मार्कशीट शेयर की तो उन्होंने छात्रों के लिए एक संदेश भी दिया। उन्होंने लिखा कि अगर अंक ही एकमात्र मानदंड होते तो आज पूरा देश उनके पीछे खड़ा नहीं होता। जुनून और लगन ही सफलता की कुंजी है.

Kohli ने भी किया था शेयर

Virat Kohli
Virat Kohli

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अपनी मार्कशीट सोशल मीडिया पर शेयर की और अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए लिखा कि यह मजेदार है कि जो चीजें आपकी मार्कशीट में सबसे कम जुड़ती हैं, वे आपके चरित्र में सबसे ज्यादा जुड़ती हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्कूलों में खेलों को शैक्षणिक दृष्टि से कम महत्व दिया जाता है, लेकिन उनके लिए क्रिकेट न केवल करियर बल्कि बेहतर जीवन का भी मार्ग प्रशस्त करता है.

मार्कशीट पर क्‍या बोले यूजर्स

कोहली की मार्कशीट पर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा- हां, मार्क्स सिर्फ कागज पर नंबर हैं, असली रत्न कड़ी मेहनत और लगन है. पूरी तरह से सहमत हूं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह उन अभिभावकों के लिए आंख खोलने वाली बात है जो शैक्षणिक अंकों पर अधिक ध्यान देते हैं, जबकि उनके बच्चे खेल, नृत्य, संगीत या अन्य पाठ्येतर गतिविधियों में अच्छे होते हैं. कोहली की सफलता की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा- विराट कोहली (Virat Kohli) , भारतीय क्रिकेटर, सर्वश्रेष्ठ छात्र। सीबीएसई 2004 की मार्कशीट में बेहतरीन प्रदर्शन। बधाई और शुभकामनाएं।

विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया

विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। अब वह आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते नजर आएंगे। कोहली का क्रिकेट करियर उनकी कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण का जीता जागता उदाहरण है, जो उनकी मार्कशीट से ज्यादा उनकी उपलब्धियों को दर्शाता है।

Also Read…सैफ अली खान का पाकिस्तान से निकला गहरा संबंध, कार्यवाही करते हुए सरकार करेगी सारी संपत्ति जब्त

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...