Actress Who Converted To Islam Got Stage 2 Cancer
Actress who converted to Islam got stage 2 cancer

Actress: आजकल खाने से लेकर हवा तक सब नकली हो रहा है, अब तो नकली बारिश भी होने लगी है. तो लोग स्वस्थ कैसे रह सकते हैं, उनका स्वास्थ्य तो ख़राब रहेगा, उनके शरीर में कई तरह की बीमारियाँ पनपती रहेंगी. यहां कई सितारों की मौत का कारण कैंसर और दिल का दौरा है.

तो चलिए जानते हैं कौन है वो एक्ट्रेस (Actress) जिसने प्यार के लिए अपना धर्म बदला और अब स्टेज 2 कैंसर से जूझ रही है. उन्होंने रोते हुए शेयर किया अपना दर्द।

इस Actress को हुआ कैंसर

Dipika Kakar Diagnosed With Second Stage Cancer
Dipika Kakar Diagnosed With Second Stage Cancer

आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि मशहूर टीवी एक्ट्रेस (Actress) दीपिका कक्कड़ हैं जिन्होंने अपने फैंस के साथ एक बेहद दुखद खबर शेयर की है. दीपिका ने खुद सोशल मीडिया पर बताया कि उनके लिवर में जो ट्यूमर है वो असल में कैंसर है और ये कैंसर दूसरे स्टेज में पहुंच चुका है.

आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि मशहूर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ हैं जिन्होंने अपने फैंस के साथ एक बेहद दुखद खबर शेयर की है. दीपिका ने खुद सोशल मीडिया पर बताया कि उनके लिवर में जो ट्यूमर है वो असल में कैंसर है और ये कैंसर दूसरे स्टेज में पहुंच चुका है.

Also Read…‘मैंने ऐसा सोचा भी नहीं था’ – क्वालीफायर-1 के बाद भावुक हुए जितेश शर्मा, इन खिलाड़ियों को बताया जीत का हीरो

फैंस को बयां किया दर्द

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

एक्ट्रेस (Actress) दीपिका कक्कड़ ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पिछले कुछ हफ्ते मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं. मुझे कई दिनों से पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द हो रहा था. जब हम अस्पताल गए तो पता चला कि मेरे लिवर में टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर है. अब जांच के बाद साफ हो गया कि यह ट्यूमर दूसरे स्टेज का मैलिग्नेंट यानी कैंसर था.

प्यार के खातिर बदला मजहब

Actress Deepika Kakkar Changed Her Religion For Love!
Actress Deepika Kakkar Changed Her Religion For Love!

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम को ससुराल सिमर का के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हो गया था। दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया।दोनों ने साल 2018 में शादी की थी. बता दें कि दीपिका ने शोएब से दूसरी शादी की थी क्योंकि वह अपनी पहली शादी से तलाक ले चुकी थीं. इस कपल ने शादी के पांच साल बाद बेटे रुहान का स्वागत किया.

अभिनेत्री (Actress) ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, “हां, मैंने इस्लाम कबूल कर लिया है. लेकिन मैंने कब और क्यों इस्लाम कबूल किया, इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए. यह मेरा निजी मामला है और मैं इस बारे में मीडिया में ज्यादा बात नहीं करना चाहती।”

Also Read…शार्दुल ठाकुर ने दिखाई देशभक्ति की अनोखी मिसाल, पैसों को लात मारकर इंग्लैंड के लिए हुए रवाना

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...