Filmmaker Vinod Chabbra Is No More
Filmmaker Vinod Chabbra is no more

Cancer: फिल्म इंडस्ट्री में हर दिन कोई न कोई बड़ा नाम कैंसर (Cancer) की वजह से मर रहा है. हाल ही में मशहूर टेलीविजन अभिनेता विभु राघव का कोलन कैंसर के कारण निधन हो गया. वहीं टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्क्ड़ भी कैंसर और जिंदगी के बीच से जूझ रहीं हैं. तो चलिए आगे जानते हैं कौन है वो फिल्म इंडस्ट्री के जान जिनकी कैंसर ने ली प्राण, ये बुरी खबर सुनकर उनके चाहने वालों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ.

इस दिग्गज ने दुनिया को कहा अलविदा

Vinod Chhabra Death
Vinod Chhabra Death

आपको बता दें कि यह कोई और नहीं बल्कि मशहूर फिल्म निर्माता विनोद छाबड़ा हैं जिनका आज (5 जून) को कैंसर (Cancer) की वजह से निधन हो गया है. विनोद छाबड़ा के निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. विनोद छाबड़ा का निधन मुंबई में हुआ था. 55 साल की उम्र में विनोद ने दुनिया को अलविदा कह दिया। विनोद छाबड़ा के निधन की खबर से फैंस और उनके चाहने वाले दुखी हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं.

Also Read...IPL 2025 के साथ ही खत्म हो गया है इन 3 दिग्गज खिलाड़ी का करियर, अब कभी मैदान पर नहीं आएंगे नजर

किसने दी मौत की जानकारी

Vinod Chhabra Is No More
Vinod Chhabra Is No More

विनोद के परिवार ने एक पोस्ट के ज़रिए उनके निधन और अंतिम संस्कार के बारे में सारी जानकारी दी है। पोस्ट में लिखा है, “बहुत दुख के साथ हमें आपको बताना पड़ रहा है कि हमारे पिता कैंसर (Cancer) की वजह से अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका अंतिम संस्कार आज 5 जून को किया जाएगा. आपको बता दें, विनोद छाबड़ा को मुंबई में ही अंतिम विदाई दी जाएगी। फिल्म निर्माता की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हर कोई विनोद की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है।

विनोद छाबड़ा ने कई फिल्में बनाईं

विनोद के चाहने वाले और चाहने वाले काफी निराश हैं।इसके साथ ही अगर विनोद छाबड़ा की हिंदी फिल्मों की बात करें तो उन्होंने ‘पापी गुड़िया’, ‘जिम्मेदार’, ‘माई हसबैंड्स वाइफ’ जैसी कई फिल्में की हैं. इसके अलावा अगर विनोद की बात करें तो उनका जन्म 1 जनवरी 1970 को हुआ था। विनोद ने न सिर्फ फिल्म निर्माता बल्कि बतौर अभिनेता भी फिल्मों में काम किया है और लोगों ने उनकी फिल्मों को खूब पसंद किया। अब विनोद के निधन से उनकी सिर्फ यादें ही बची हैं।

Also Read…एक रात में पलटी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी की किस्मत, 31 साल की उम्र में बनाया गया टी20I टीम का नया कप्तान

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...