Team-Indias-Dashing-Player-Made-His-Childhood-Friend-His-Life-Partner-Rinku-Singh-Arrived-With-His-Fiancee

Team India: भारतीय टीम के खिलाड़ी जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहते है। उतना ही फैंस उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानने के लिए उत्सुक रहते है। टीम इंडिया (Team India) के कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी है जिनकी प्रेम कहानी अक्सर चर्चाओं में रहती है। फैंस इन खिलाड़ियों की लव लाइफ जानने में काफी दिलचस्पी रखते है। किसी भी खिलाड़ी की लव स्टोरी मीडिया और फैंस की निगाहों से छुपी नहीं है। इसी कड़ी में भारतीय टीम के एक और धाकड़ खिलाड़ी ने अपनी दोस्ती को प्यार में बदल दिया है। और अपनी बचपन की दोस्त को अपना जीवनसाथी बना लिया है। आपको बता दें, इस खिलाड़ी के जश्न में भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह अपनी मंगेतर के साथ पहुंचे है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…..

Team India के धाकड़ खिलाड़ी ने रचाई सगाई

Team India
Team India

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव है। चाइना मैन के नाम से मशहूर कुलदीप यादव ने अपने जीवन की नई पारी शुरू कर दी है। उन्होंने लखनऊ में अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई रचा ली है। लखनऊ में आयोजित इस समारोह में भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने शिरकत की।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले दो खूंखार तेज गेंदबाज हुए चोटिल, पहले टेस्ट में नहीं ले सकेंगे हिस्सा

मंगेतर के साथ पहुंचे रिंकू सिंह

रिंकू सिंह समेत टीम इंडिया (Team India) के कई जाने-माने क्रिकेटर्स कुदलीप यादव की सगाई में पहुंचे थे। आपको बता दें, इस समारोह में रिंकू अपनी मंगेतर और सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ पहुंचे थे। रिंकू ने सोशल मीडिया पर अपनी कई फोटोस शेयर की है। इसमें उनकी मंगेतर भी नजर आ रही है। आपको बता दें, रिंकू कुलदीप के सबसे करीबी दोस्तों में से एक है। इसके अलावा सांसद प्रिया सरोज ने भी कुलदीप और वंशिका के साथ एक फोटो शेयर की है। और कैप्शन में लिखा है कुलदीप भैया और वंशिका को हार्दिक बधाई।

प्यार में बदली दोस्ती

आपको बता दें, वंशिका उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर की रहने वाली हैं और मौजूद समय में एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) में कार्यरत है। दोनों की मुलाकात बचपन में हुई थी और समय के साथ यह दोस्ती प्यार में बदल गई। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कपल 29 जून को शादी के बंधन में बंधने वाला था।। मगर इंग्लैंड दौरे के लिए कुलदीप टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा है। ऐसे में उन्होंने अपनी शादी पोस्टपोन कर दी है। सूत्रों की माने तो कुलदीप यादव और वंशिका इस सल के आखिरी तक शादी कर लेंगे। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। भारतीय स्पिनर ने कभी भी अपने निजी जीवन के बारे में कुछ नहीं बताया।

यह भी पढ़ें: फाइनल हारने के बाद फूटा प्रीती ज़िंटा का गुस्सा, सीजन खत्म होते ही पंजाब किंग्स के 8 खिलाड़ियों को कर डाला बाहर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...