Ind-Vs-Eng-23-Year-Old-To-Open

IND vs ENG: टीम इंडिया की टेस्ट ओपनिंग जोड़ी में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के लिए अनुभवी केएल राहुल की जगह एक युवा बल्लेबाज को मौका दिया जाएगा। यशस्वी जायसवाल के साथ अब एक नया चेहरा भारतीय पारी की शुरुआत करता नजर आएगा। इस बदलाव को लेकर क्रिकेट फैंस और जानकारों के बीच खासा उत्साह है, क्योंकि यह युवा लगातार घरेलू और टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहा है।

आईपीएल 2025 में दिखाया था धमाकेदार खेल

Ind Vs Eng

हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन हैं। हालांकि अभी भारत की प्लेंइंग 11 के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन आईपीएल 2025 में सुदर्शन की बल्लेबाजी देखकर जानकार इन्हें ओपनिंग का दावेदार बता रहे हैं।

सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए 15 मैचों में 759 रन बनाए। 54.21 के औसत और तेज स्ट्राइक रेट के साथ खेले गए इस सीजन में उन्होंने एक शतक और 6 अर्धशतक भी जड़े। गुजरात की टीम प्लेऑफ तक पहुंची और चौथे स्थान पर रही, जिसमें इस खिलाड़ी का योगदान निर्णायक रहा।

यह भी पढ़ें-धाकड़-लुबना से भी बेशर्म निकला ये कपल, सरेआम हाईवे पर किया सेक्स, वायरल हुआ VIDEO

IND vs ENG टेस्ट में मिलेगा ओपनिंग का मौका!

आईपीएल के बाद इस बल्लेबाज का नाम भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) में वह पारी की शुरुआत कर सकते हैं। 23 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू किसी भी खिलाड़ी के लिए यह बड़ा मुकाम होता है।

टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि सुदर्शन इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे। साई सुदर्शन के चयन को लेकर विशेषज्ञों ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। उन्हें तकनीक, धैर्य और लंबे समय तक टिकने की क्षमता वाला खिलाड़ी माना जा रहा है।

यशस्वी-सुदर्शन की जोड़ी से बड़ी उम्मीदें

भारत-इंग्लैंड टेस्ट (IND vs ENG) सीरीज से अब यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन की युवा जोड़ी टीम इंडिया की नई ओपनिंग जोड़ी बन सकती है। दोनों खिलाड़ी अटैकिंग नेचर के हैं और लंबे समय तक टीम के लिए सेवाएं दे सकते हैं।

अगर ये जोड़ी टेस्ट क्रिकेट में सफल होती है, तो आने वाले समय में यह भारत के लिए मजबूत शुरुआत का आधार बन सकती है। फैंस को अब इस जोड़ी से बड़े मुकाबलों में बेहतरीन और स्थिर शुरुआत की उम्मीद पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें-BGT का बदला लेगी ये 17 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड, श्रेयस – राहुल समेत युजवेंद्र चहल की हुई ऑस्ट्रेलिया दौरे में एंट्री

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...