Indian Cricketer Rinku Singh Got Engaged
Indian cricketer Rinku Singh got engaged

Rinku Singh: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) और सपा सांसद प्रिया सरोज नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं. शादी में भले ही कई महीने बाकी हों, लेकिन उससे पहले लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल में रिंग सेरेमनी हो रही है. रविवार को सेंट्रम होटल में इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और प्रिया सरोज एक दूसरे का हाथ थामे हॉल में पहुंचीं। मंच पर चढ़ते ही प्रिया सरोज की आंखें भर आईं.

सपा नेता भी पहुंचे

Rinku Singh Priya Saroj Engagement
Rinku Singh Priya Saroj Engagement

इससे पहले दोनों ने होटल के लॉन में फोटोशूट कराया था. इस कार्यक्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। सपा सांसद प्रिया सरोज और रिंकू सिंह (Rinku Singh) की सगाई समारोह में समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता भी शामिल हुए. अखिलेश यादव के साथ-साथ डिंपल यादव, जया बच्चन समेत अन्य हस्तियों के नाम भी इसमें शामिल हैं।

इतनी महंगी है अंगूठी

अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन, शिवपाल यादव, राम गोपाल यादव समेत कई अन्य सपा नेता इस पल के गवाह बने. सूत्रों की मानें तो सपा सांसद प्रिया सरोज ने क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) के लिए कोलकाता से और रिंकू सिंह ने प्रिया सरोज के लिए मुंबई से खास अंगूठी बनवाई है. एक अंगूठी की कीमत 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है.

गेस्ट के लिए ख़ास व्यवस्था

रिंकू सिंह (Rinku Singh) और प्रिया सरोज ने इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले अपने खास मेहमानों के लिए खाने-पीने का खास इंतजाम किया है। इससे जुड़ा एक खास मेन्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। व्यंजनों में मुख्य फोकस अवधी खाने पर है.वेलकम ड्रिंक के साथ-साथ स्टार्टर में यूरोपीय, चीनी, एशियाई और भारतीय व्यंजन शामिल हैं।

मूल भोजन भारतीय है। गुलाब की ठंडी खीर और अचारी सिगार रोल विशेष व्यंजन हैं. मुख्य पाठ्यक्रम में मलाई कोफ्ता, कढ़ाई पनीर और विभिन्न प्रकार की मिश्रित सब्जियां शामिल हैं। विशेष मेनू में रसगुल्ला, काजू पनीर रोल, पनीर टिक्का और मटर मलाई जैसी बंगाली मिठाइयाँ शामिल हैं।

Also Read...अल्लाह को खुश करने के लिए शख़्स ने खुद की दी बलि, नमाज़ पढ़ने के बाद अपने हाथों से काटा गला

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...