Pakistan-Is-Going-To-Get-A-New-Crown-Prince-This-Player-Can-Become-The-Captain-Of-All-Three-Formats-In-Place-Of-Rizwan

Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक बार फिर बड़ा बदलाव होने जा रहा है। टीम को तीनों फॉर्मेट के लिए एक नया कप्तान मिलने जा रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मज रिजवान और शान मसूद को कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है और उनकी जगह सलमान अली आगा को सभी फॉर्मेट में टीम का कप्तान किसी अन्य खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। बीते कुछ दिनों में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि पीसीबी पाकिस्तान (Pakistan) को एक नया कप्तान दे सकती है। तो आइए जानते है कई है वो खिलाड़ी जो आने वाले समय में सम्भाल सकता है पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान…..

यह खिलाड़ी बन सकता है Pakistan का नया कप्तान

Pakistan
Pakistan

दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम में जल्द ही बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी मोहम्मज रिजवान और शान मसूद को कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त कर सकता है और उनकी जगह सलमान अली आगा को सभी फॉर्मेट में टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। आपको बता दें, हाल में  मोहम्मज रिजवान पाकिस्तान (Pakistan) टी20 के कप्तान है और चैंपियंस ट्रॉफी और उससे पहले घर पर दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई ट्राई सीरीज के दौरान उन्होंने ही टीम की कमान संभाली थी। हाल ही में पाकिस्तान टीम जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी और इस दौरान सलमान अली आगा को टीम की कमान सौंपी गई थी।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की इंजरी के बाद बदलाव तय! गंभीर इस अनुभवी खिलाड़ी को दे सकते हैं उपकप्तानी की जिम्मेदारी

चयनकर्ताओं को किया प्रभावित

क्रिकेट पाकिस्तान (Pakistan) की रिपोर्ट के मुताबिक, जिम्बाब्वे दौरे के दौरान सलमान अली आगा ने अपनी सोच से चयनकर्ताओं और नए सफेद गेंद के मुख्य कोच माइक हेसन को काफी प्रभावित किया और जिसके बाद पीसीबी उन्हें तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है।

मोहम्मद रिजवान को जिम्बाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया था। हालांकि, सलमान ने इस दौरान अपने विचारों की स्पष्टता और संकल्प से सभी को प्रभावित किया था।

जल्द हो सकता है फैसला

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक सूत्र ने कहा,”चयन समिति, नए मुख्य कोच हेसन और सबसे ऊपर पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की राय में सलमान प्रभावशाली रहे है। सभी एकमत है कि उन्हें सभी प्रारूपों का कप्तान होना चाहिए” ईद की छुट्टियों के बाद फैसले की घोषणा होने की संभावना है।

रिपोर्ट की मानें तो इस फैसले का मतलब है कि वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पीसीबी और चयन समिति का समर्थन खो दिया है, जिसमें सबसे मजबूत प्रभाव आकिब जावेद का है। न्यूजीलैंड दौरे पर रिजवान और आकिब की अनबन हो गई थी, जहां पाकिस्तान वनडे सीरीज हार गया था। रिज़वान ने न्यूजीलैंड दौरे पर चयन के मामले में कप्तान के रूप में अधिकार की कमी की सार्वजनिक रूप से आलोचना की।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत चोटिल होकर इंग्लैंड सीरीज से बाहर, अब ये धाकड़ विकेटकीपर करेगा रिप्लेस

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...