After-Rohit-And-Virat-This-Fierce-Cricketer-Also-Announced-His-Retirement-Left-Cricket-At-The-Age-Of-Just-29

Retirement: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हाल की में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया था। इन दोनों दिग्गजों के बाद एक और खूंखार क्रिकेटर ने संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें, इस खिलाड़ी ने सिर्फ 29 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। तो आइए आपको बताते है कौन है ये खिलाड़ी…..

इस खूंखार क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान

Retirement
Retirement

दरअसल वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 29 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने रिटायरमेंट (Retirement) का ऐलान कर अपने फैंस को करारा झटका दिया है। अब ये धाकड़ बल्लेबाज केवल फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई देंगे। पूरन के संन्यास पर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की ओर से एक अधिकारिक बयान सामने आया है।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया को मिला नया ओपनर स्टार! इंग्लैंड में चमका बल्ला, रोहित की जगह खेलने को तैयार

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

बाएं हाथ के बल्लेबाज पूरन ने 10 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Retirement) की घोषणा कर दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर  एक पोस्ट करते हुए अपने संन्यास की जानकारी दी है। निकोलस पूरन ने कहा कि उन्होंने रिटायरमेंट लेने से पहले बहुत सोच-विचार किया, चिंतन और फिर भारी मन के साथ इस फैसले पर पहुंचा कि अब समय आ गया है।

उन्होंने लिखा, “यह खेल जिससे हम प्यार करते हैं, उसने हमें बहुत खुशी दी है और देता रहेगा। कभी नहीं भूलने वाली यादें और वेस्टइंडीज के लोगों का प्रतिनिधित्व करने का मौका। मैरून रंग पहनना, राष्ट्रगान के लिए खड़ा होना और हर बार मैदान पर कदम रखते ही अपना 100 प्रतिशत देना। मेरे लिए इसका क्या मतलब है, इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। कप्तान के तौर पर टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए हमेशा सम्मान की बात रहेगी.”

फैंस के लिए कही ये बात

29 वर्षीय पूरन ने अपने फैंस के लिए लिखा, आपके अटूट प्यार के लिए धन्यवाद। आपने मुश्किल समय में मेरा साथ दिया और अच्छे पलों को पैशन के साथ सेलिब्रेशन किया।” अपने परिवार, दोस्तों और साथी खिलाड़ियों के लिए उन्होंने लिखा, “इस सफ़र में मेरे साथ चलने के लिए धन्यवाद। आपके विश्वास और समर्थन ने मुझे इस सफ़र में आगे बढ़ाया। हालांकि मेरे करियर का यह अंतरराष्ट्रीय अध्याय बंद हो गया है, लेकिन वेस्टइंडीज़ क्रिकेट के लिए मेरा प्यार कभी कम नहीं होगा। मैं टीम की सफलता के अलावा कुछ नहीं चाहता।”

कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर

निकोलस पूरन के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2016 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था, इसके 3 साल बाद 2019 में उन्होंने वनडे में डेब्यू किया। वह वेस्टइंडीज के लिए कभी टेस्ट नहीं खेले। अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में पूरन ने 61 वनडे और 106 टी20 मैच खेले, इसमें उन्होंने क्रमश 1983 और 2275 रन बनाए।

वही वनडे करियर की बात करें तो पूरन ने 3 शतक और 11 अर्धशतक जड़े, जबकि टी20 अंतर्राष्ट्रीय में उनके नाम 13 अर्धशतक है। 19 दिसंबर 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच पूरन का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच साबित हुआ। और अब उन्होंने संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें: पंत की इंजरी के बाद बदलाव तय! गंभीर इस अनुभवी खिलाड़ी को दे सकते हैं उपकप्तानी की जिम्मेदारी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...