Team India: टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड इस समय युवा कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में इंग्लैंड दौरे पर गई हुई है। जहां 2007 के बाद भारतीय स्क्वाड एक बार फिर इंग्लैंड को उन्ही के घर में टेस्ट श्रृंखला हराने की कोशिश करती हुई नजर आएगी। इस रेड बॉल सीरीज के बाद दोनों के बीच वनडे मुकाबले भी खेले जाएंगे, जिसके लिए बीसीसीआई ने 16 खिलाड़ियों की स्क्वाड घोषित कर दी है।
Team India की हुई घोषणा

दरअसल, भारत की पुरुष टीम इंग्लैंड से टेस्ट प्रारूप में टक्कर लेगी, तो दूसरी तरफ टीम इंडिया (Team India) की वीमेंस ब्रिगेड अंग्रेजों का वाइट बॉल क्रिकेट में काम तमाम करने की कोशिश करेगी। बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वीमेंस वनडे सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसकी कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी। इसके अलावा टीम में कई युवा खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है।
यह भी पढ़ें: फेमस फिल्म डायरेक्टर का बेटा बना विदेशी क्रिकेटर? भारत छोड़ अब इस देश के लिए खेलेगा इंटरनेशनल मैच
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
इंग्लैंड के खिलाफ घोषित 16 सदस्यीय महिलाओं की स्क्वाड में 4 युवाओं की भी जगह दी गई है, जिन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। इस सूची में शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, क्रांति गावड और सायली सातघरे का नाम शामिल है। इन्होने कई बड़े खिलाड़ियों को पछाड़कर टीम इंडिया (Team India) में जगह हासिल की है। आइये आपको बताते हैं कि भारत की पूरी 16 सदस्यीय टीम में कौन – कौन शामिल है –
भारत की 16 सदस्यीय स्क्वाड इस प्रकार है –
हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, प्रतीका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यातिका भाटिया, तेजल हासबनीस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चारणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गावड, सायली सातघरे।
भारत बनाम इंग्लैंड ODI सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है –
पहला वनडे – 16 जुलाई
दूसरा वनडे – 19 जुलाई
तीसरा वनडे – 22 जुलाई
यह भी पढ़ें: हर दौरे पर साथ, मगर मैदान से कोसों दूर….इंग्लैंड में भी सिर्फ डगआउट तक सीमित रह जाएगा ये भारतीय खिलाड़ी