Not-Rain-But-Sunshine-Became-The-Villain-The-Suns-Glare-Stopped-The-Entire-Match

Match: आमतौर पर हम सुनते हैं कि बारिश की वजह से मैच रुक गया या रद्द कर दिया गया, लेकिन यहां तो एक ऐसा मामला सामने आया है जहां धूप ही विलेन बन गई। जी हां यह मैच (Match) बारिश की वजह से नहीं बल्कि धूप की वजह से रोकना पड़ा। ये सुनकर आपको बहुत ही अजीब लग रहा होगा लेकिन यही सच बात है।

इस बात की पुष्टि ग्लूस्टरशर क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की। तो आइए आपको बताते है इस बारे में विस्तार से…..

मैच में विलेन बनी धूप

Match
Match

दरअसल इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट 2025 टूर्नामेंट में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस टूर्नामेंट में कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस ग्राउंड पर कैंट स्पिटफायर और ग्लूस्टरशर के बीच मैच (Match) को बारिश की वजह से नहीं बल्कि धूप की वजह से रोकना पड़ा।  इस बात की पुष्टि ग्लूस्टरशर क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की।

यह भी पढ़ें: VIDEO: बुजुर्ग दंपती की मोहब्बत के आगे पिघला दुकानदार का दिल, 20 रूपये लेकर दे दिया लाखों का मंगलसूत्र

थोड़ी देर में रोकना पड़ा मैच

इस मैच (Match) में कैंट स्पिटफायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 157 रन बनाए थे। टीम की ओर से हैरी फिंच ने 42 रन की पारी खेली थी जबकि कप्तान सैम बिलिंग्स ने 38 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज ट्वंडा मुयेये ने 33 रन का योगदान दिया था।

ग्लूस्टरशर की ओर से अजीत दल ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि मैट टेलर और जोश शॉ ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्लूस्टरशर टीम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन थोड़ी देर बाद खेल को रोकना पड़ा।

इस वजह से रोका गया मैच

आपको बता दें, स्थानीय समय के अनुसार रात के 8:15 बजे सूरज की वजह से इस मैच (Match) को रोकना पड़ा। सूरज की रोशनी ग्लूस्टरशर के दोनों सलामी बल्लेबाजों की आंखों में पड़ रही थी और इसी वजह से उन्हें गेंद सही तरीके से नहीं दिखाई दे रही थी। दोनों ही सलामी बल्लेबाज 8 मिनट के लिए मैदान छोड़कर बाहर डगआउट की ओर चले गए। ग्लूस्टरशर क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात का खुलासा किया है।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

इस मैच (Match) को ग्लूस्टरशर ने 7 विकेट रहते जीत लिया। टीम की ओर से कप्तान जैक टेलर ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 54* रन की मैच विनिंग पारी खेली। उनके अलावा ओलिवर प्राइस ने 41* रन का योगदान दिया जबकि डीआर्सी शॉर्ट ने 33 रन बनाए। माइल्स महमूद ने 25 रन का योगदान दिया।

ये ग्लूस्टरशर की 6 मैच में पहली जीत है जबकि कैंट टीम ने इस मैच के खत्म होने के बाद 7 मैच में तीन में जीत दर्ज की है जबकि तीन मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टी20 ब्लास्ट 2025 की अंक तालिका में साउथ ग्रुप में ग्लूस्टरशर आठवें पायदान पर है जबकि कैंट छठवें स्थान पर काबिज है।

यह भी पढ़ें:धाकड़ जैसा दूसरा कांड! फाइव स्टार होटल से कपल का इंटीमेट VIDEO हुआ वायरल, कैमरे के सामने सबकुछ….

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...