Former-Star-Calls-Team-India-Doberman-Dog

Team India : लीड्स टेस्ट में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया (Team India) को हर तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों ही मोर्चों पर बुरी तरह विफल रही, जिसके चलते सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट पंडितों तक, हर कोई टीम के रवैये पर सवाल उठा रहा है। इसी बीच एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने टीम इंडिया की तुलना डॉबरमैन कुत्ते से कर दी।

इस खिलाड़ी ने Team India की तुलना डॉबरमैन कुत्ते से की?

Team India

दरअसल टीम इंडिया (Team India) की डॉबरमैन कुत्ते  से तुलना की कहानी कुछ और है। पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान एक ट्विटर पोस्ट का ज़िक्र किया, जिसमें टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी की तुलना डॉबरमैन कुत्ते से की गई थी।

उन्होंने कहा, “किसी ने लिखा था कि भारतीय बैटिंग डॉबरमैन (Doberman dog) की तरह है—सिर शानदार है, मिडिल भी ठीक है, लेकिन पूंछ बेहद कमजोर।” यह टिप्पणी टीम के निचले क्रम की खराब बल्लेबाज़ी पर तंज थी, जिसने दोनों पारियों में कोई योगदान नहीं दिया।

यह भी पढ़ें-जिस आवाज से इंडस्ट्री थर्राती थी, उसे एक हीरो ने मार दिया ऐसा थप्पड़ कि आंख हो गई खराब

लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया पूरी तरह ढही

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत बेहद खराब रही। इंग्लैंड ने 371 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य सिर्फ पांचवें दिन चाय से पहले हासिल कर इतिहास रच दिया। इंग्लैंड की इस जीत में बेन डकेट का शतक और जैक क्रॉली के 65 रन निर्णायक रहे।

पहले विकेट के लिए इन दोनों ने 188 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया (Team India) को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। डकेट की आक्रामक बल्लेबाज़ी के सामने भारतीय बॉलर्स दिशा और नियंत्रण दोनों खो बैठे।

WTC में भारत को भारी नुकसान

लीड्स में मिली हार का सीधा असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) की अंकतालिका पर पड़ा है। भारत अब 0 पॉइंट्स और 0 प्रतिशत प्वाइंट्स के साथ तालिका में नीचे खिसक गया है। फिलहाल वह बांग्लादेश और श्रीलंका से भी पीछे है।

इस सीरीज को डब्ल्यूटीसी के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है, ऐसे में भारत की इस तरह की शुरुआत चिंता का विषय है। हर हार अब टीम इंडिया की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को कमजोर करेगी।

यह भी पढे़ं-आखिर कैसे तौफीक की चाहत नेहा के लिए बनी आफत? शादी से इनकार किया तो छत से फेंका नीचे

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...