Isha-Gupta-Made-A-Big-Disclosure-About-Hardik-Pandya-Said-Yes-It-Definitely-Happened-Between-Us-3-4-Times
Isha Gupta's big revelation about Hardik Pandya

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. हाल ही में ईशा गुप्ता ने सिद्धार्थ कनन को एक इंटरव्यू दिया. इस दौरान अलग-अलग टॉपिक पर बातचीत करती नजर आईं. तभी हार्दिक पंड्या संग अफेयर की अफवाहों पर खुलकर बात की.

दरअसल एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि क्या हार्दिक को डेट किया था. इस पर वो पहले तो हंसने लगीं. वो कहती हैं- ”नहीं किया. मुझे नहीं लगता हम डेट कर रहे थे, पर हां हमारी कुछ महीनों तक बातें होती थीं.”

क्या Hardik ईशा गुप्ता को डेट कर रहे हैं? 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Esha Gupta (@egupta)

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की EX वाइफ नताशा स्टेनकोविक हैं. दोनों का एक छोटा बेटा अगस्त्य भी है. हालांकि, तलाक के बाद दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. इतना ही नहीं, अब हार्दिक का नाम सिंगर जैस्मिन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा है.

वह आईपीएल मैच में क्रिकेटर को सपोर्ट करती नजर आई थीं. इसी बीच हार्दिक के साथ अफेयर की खबरों को लेकर एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बड़ा खुलासा किया है।

Also Read…मौत एक दिन बाद, पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनी पहले, बिहार की ये घटना जान घूम जाएगा दिमाग

दोनों के बीच हो चुका तीन बार

ईशा गुप्ता ने बताया कि उनका और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का रिश्ता उस मुकाम पर था कि वे डेट करेंगे या नहीं। लेकिन डेटिंग से पहले ही सबकुछ खत्म हो गया. उन्होंने यह भी माना कि वे एक-दो बार मिल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह बातचीत कुछ महीनों के लिए ही हुई थी.

लेकिन ईशा का मानना ​​था कि ऐसा हो सकता था, लेकिन ऐसा नहीं होना था. इसके साथ ही उन्होंने हार्दिक के ‘कॉफी विद करण’ में दिए गए बयान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उन बेचारों की किस्मत खराब थी, लेकिन जब करण जौहर के शो पर यह हुआ, तब तक मामला खत्म हो चुका था।

क्या दोनों फ्यूचर में होंगे साथ?

ईशा गुप्ता ने कहा कि- जब हम बात कर रहे थे तो हमें एहसास हुआ कि हम दोनों एक जैसे नहीं हैं. साथ ही हम एक दूसरे के लिए सही नहीं हैं. वहीं, मुझे ज्यादा लाइमलाइट पसंद नहीं है, मुझे घर की सिंपल लाइफ पसंद है. मुझे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन हमारी सारी बातें सिर्फ स्टेज तक ही होती थीं. हार्दिक में कोई कमी नहीं थी, लेकिन हम दोनों में बहुत अंतर था। हम दोनों फ़ोन पर बात करने लगे।

Also Read…वर्ल्ड कप 2027 के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स, 9 गेंदबाजों को एक साथ मिला मौका

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...