There-Is-Mourning-In-The-Sports-World-17-Players-Died-On-The-Field

Players: क्रिकेट के मैदान में अक्सर ऐसी घटनाएं घट जाती है, जिसे लोग कभी नहीं भुला पाते है। फैंस खेल का मजा लेने के लिए स्टेडियम पहुंचते हैं तो कुछ टीवी के आगे बैठ जाते हैं। वहीं खेल-खेल के जोश में क्रिकेटर (Player) कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसकी कीमत उनको जान से चुकानी पड़ती है। क्रिकेट के मैदान पर अब 17 जान जा चुकी है। तो आइए आपको बताते है इस बारे में विस्तार से….

1.जेसपर विनाल

Player
Player

क्रिकेट मैच के दौरान चोटिल होने से सबसे पहली मौत जेसपर विनाल की हुई थी। ससेक्स में खेले गए मैच में इंग्लैंड के जेसपर विनाल (Player) की 28 अगस्त 1624 में मैच के दौरान सिर पर बल्ला लगने से मौत हो गई थी।

2.फ्रेडरिक किंग

20 मार्च 1751 में लंदन में एक मैच के दौरान फ्रेडरिक (Player) को चेहरे पर गेंद लगने से उनकी मौत हो गई थी। फ्रेडरिक किंग जॉर्ज II कैरोलिन के बड़े बेटे ब्रिटिश सिंहासन के उत्तराधिकारी रहे थे।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन हुई फिक्स, 3 मैच विनर हुए बाहर

3.जॉर्ज समर्स

इंग्लैंड क्रिकेट में जानलेवा मैच का तीसरा शिकार बने थे जॉर्ज समर्स (Player)। 29 जून का दिन और 1870 का साल था। मुकाबला नॉटिंघम में खेला जा रहा थी। इस दौरान सिर पर गेंद लगने से जॉर्ज समर्स की मौत हो गई थी।

4.एचपी लाइटन

कई बार बल्लेबाज का तेज शॉट खिलाड़ी (Player) या अंपायर की जान पर बन आता है। इस मैच में ऐसा ही कुछ हुआ। एचपी लाइटन की गेंद पर बल्लेबाज ने ऐसा शॉट लगाया कि गेंद वापस गेंदबाज के ही लग गई और उसे ऐसी चोट लगी कि उसकी जान ही चली गई। ये मैच साल 1872 में डर्बीशायर में खेला गया था।

5. फ्रेडरिक

इंग्लैंड के खिलाड़ी (Player) के सिर पर साल 1981 में लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में सिर पर गेंद लगी थी। इस चोट से फ्रेडरिक कभी नहीं उबर सके और उन्हें फरवरी 1883 में अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

6.क्लाउड विल्सन

मैच के दौरान सनस्ट्रोक भी किसी खिलाड़ी (Player) की मौत का कारण बन सकता है। 29 जून 1881 को सरे में खेले गए मैच में क्लाउड विल्सन को सनस्ट्रोक की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

7.आर्थर

महज 17 साल की उम्र में गेंद इस खिलाड़ी (Player) के लिए जानलेवा बन गई। ये मैच जुलाई 1921 में खेला गया था। आर्थर ने गेंद फेंकी जिस पर बल्लेबाज ने ऐसा शॉट मारा की उन सिर पर जाकर गेंद लगी। उन्हें बचाया नहीं जा सका।

8.एंडी डुकट

ये मुकाबला 23 जुलाई 1942 को खेला गया था। लंदन में खेले गए इस मुकाबले (Player) में इंग्लैंड के एंडी डुकट का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

9.लैन फॉली

मैच के दौरान इंग्लैंड के लैन फॉली (Player) की आंख पर तेज गेंद लग गई थी। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। ये मुकाबला 30 अगस्त 1993 को खेला गया था।

10.विल्फ स्लैक

ये मुकाबला गांबिया में खेला जा रहा था और दिन था 15 जनवरी 1989 का। विल्फ स्सैक (Player) अच्छी बैटिंग कर रहे थे, लेकिन तभी अचानक वह गिर पड़े। शायद उन्हें हार्ट अटैक आया था इस वजह से उनका मैदान पर ही निधन हो गया।

11.माइकल एंसवर्थ

ये वाकया भी कम दर्दनाक नहीं था। 28 अगस्त 1978 को लंदन में मैच खेला जा रहा था। मुकाबले के दौरान अचानक ही माइकल एंसवर्थ (Player) का निधन हो गया। किसी को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर ये कैसे हुआ।

12.अब्दुल अजीज

पाकिस्तान के अब्दुल अजीज (Player) 17 जनवरी 1959 को कराची में मैच के दौरान सीने में चोट लगी थी। चोट इतनी गंभीर थी कि उनकी मौत हो गई।

13. रमन लांबा

भारतीय क्रिकेटर रमन लांबा (Player) के निधन को भला कौन भूल सकता है। 20 फरवरी 1998 को ढाका में मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए गेंद उनके सिर पर लगी थी और इस खिलाड़ी की जान चली गई।

14. डर्बीशायर

डर्बीशायर (Player) में 1972 में खेले गए एक मैच के दौरान एचपी  लाइटन मौत बल्लेबाज द्वारा लगाए गए शॉट पर हुई थी।

15. वसीम राजा

पाकिस्तान के क्रिकेटर वसीम राजा (Player) को मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। 23 अगस्त 2006 को इंग्लैंड में खेले गए मैच के दौरान उनकी मौत हुई।

16. डैरन रैंडल

साउथ अफ्रीका के डैरेन रैंडल (Player) की 27 अक्टूबर 2013 को ईस्टर्न केप मैं मैच के दौरान सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई थी।

17.फिलिप ह्यूज

ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए स्टार फिलिप ह्यूज (Player) की 27 नवंबर 2014 को खेले गए घरेलू मुकाबले के दौरान सिर पर तेज बाउंसर लगने से मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर टूटा दुखों का कहर, पूर्व दिग्गज स्पिनर की अचानक मौत से ड्रेसिंग रूम में छाया मातम

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...