Diljit-Dosanjh-Sold-His-Patriotism-For-A-Few-Rupees-Now-He-Is-Releasing-Sardarji-3-In-Pakistan
Diljit Dosanjh is now releasing 'Sardar Ji 3' in Pakistan

Diljit Dosanjh: बॉलीवुड एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म ‘सरदारजी 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म कल यानी 27 जून को भारत से बाहर विदेश में रिलीज होने की तैयारी में है। भारत में इस फिल्म का पहले से ही विरोध हो रहा था.

अब इस फिल्म की पाकिस्तान में रिलीज की भी जमकर आलोचना हो रही है। कुछ दिन पहले एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा था। जिसमें इस फिल्म को पाकिस्तान के कुछ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए लिस्ट किया गया था। जिसके बाद लोग भड़क गए हैं और दिलजीत दोसांझ की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

पाक में होगा रिलीज

आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म ‘सरदारजी 3’ भारत में रिलीज नहीं हो रही है। पिछले कुछ समय से इसका विरोध हो रहा है। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर ने काम किया है. जिसके बाद भारत के लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। हाल ही में फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो पाई थी। अब दिलजीत दोसांझ की फिल्म का भी विरोध हो रहा है।

हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने इसे भारत में रिलीज न करके भारत से बाहर रिलीज करने का फैसला किया। अब बताया जा रहा है कि अगले दिन 27 जून को यह फिल्म पाकिस्तान के कुछ सिनेमाघरों लाहौर, कराची, इस्लामाबाद, फैसलाबाद और सियालकोट में रिलीज हो रही है. इसे देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। इतना ही नहीं लोगों ने दिलजीत दोसांझ के इस फैसले को शर्मनाक भी बताया है।

Also read…‘अल्ला हू अकबर’ के नारों के बीच घसीटी गई मासूम, जर्मन लड़की पर हमास की हैवानियत, पहले किया नंगा फिर…..

क्यों हो रहा इस फिल्म का विरोध?

बता दें कि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान से आए आतंकियों ने पहलगाम घाटी में 27 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए थे. भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति अभी भी बनी हुई है।

इस आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध हो रहा है.हालांकि, दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने पिछले दिनों इस बारे में बात की थी और उन्होंने तर्क दिया था कि इस हमले से पहले फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी थी। साथ ही मेकर्स को नुकसान से बचाने के लिए इस फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया गया है.

इंडियन फैंस को ने दिलजीत ने खोया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की भारत और विदेशों में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. फिल्म का प्रमोशन जारी रखने और आलोचनाओं पर चुप रहने के लिए उनकी आलोचना हो रही है. इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने के बाद यूजर्स इस पर कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने उन्हें ‘देशद्रोही’ कहा तो कुछ ने कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए। एक अन्य ने लिखा, ‘बैन सरदार जी 3.’ एक अन्य ने कहा, ‘देश पहले। आपने आज एक प्रशंसक खो दिया।’

Also Read…शादी के 5 साल बाद ये एक्ट्रेस बनने वाली हैं मां, बोलीं – ‘मैं प्रेग्रनेंट हूं……’

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...