Sanju-Samson-Playing-For-New-Franchise

Sanju Samson : टीम इंडिया से बाहर चल रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) अब एक नई फ्रैंचाइजी में अपने करियर की नई शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होंने इस बार अपनी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स को पीछे छोड़ते हुए एक नई फ्रैंचाइजी के साथ खेलने का फैसला है।

इस कदम से वह नए सिरे से खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस फ्रैंचाइजी में उनका प्रदर्शन राष्ट्रीय टीम में वापसी की राह खोल सकता है।

नई फ्रेंचाइजी के लिए खेलते आएंगे नजर Sanju Samson

Sanju Samson

दरअसल संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपनी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) नहीं छोड़ी है और अब वह केरल क्रिकेट लीग (KCL) में खेलते नजर आएंगे। हालांकि उन्होंने पहले सीजन में हिस्सा नहीं लिया था और उन्हें ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया था।

हालांकि अब दूसरे सीजन में संजू सैमसन (Sanju Samson)  खुद नीलामी के पूल में शामिल हैं। लीग की सभी फ्रेंचाइज़ियों की नजरें अब उन्हीं पर टिकी हैं, जो उन्हें अपनी टीम का चेहरा बनाना चाहती हैं। अब देखना है कि वह किस फ्रैंचाइजी का हिस्सा होते हैं।

यह भी पढ़ें-सालों बाद मिला मौका… लेकिन इंग्लैंड में निकला फ्लॉप, अब टेस्ट टीम से बाहर होना तय

टीम इंडिया से बाहर, वापसी की तैयारी में संजू

संजू फिलहाल टीम इंडिया की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में मौका मिलने के बावजूद वह खुद को साबित नहीं कर पाए थे। अब वह इस घरेलू लीग के मंच पर शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को फिर से प्रभावित करने की कोशिश करेंगे।

केसीएल का दूसरा सीजन 22 अगस्त से 7 सितंबर तक खेला जाएगा, जबकि भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज 17 से 31 अगस्त के बीच संभावित है। अगर संजू को राष्ट्रीय टीम से मौका नहीं मिलता, तो वह केसीएल के प्लेऑफ तक पूरी तरह उपलब्ध रहेंगे।

पहले सीजन में भी दिखा था लीग का दम

केसीएल के पहले सीजन में कुल 168 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 114 को फ्रेंचाइज़ियों ने खरीदा। लगभग 50 लाख रुपये की बोली लगी और खिताब कोल्लम सेलर ने अपने नाम किया था। अब देखना है कि संजू किस टीम की जर्सी में नजर आएंगे।

और अब दूसरे सीजन को लेकर भी दर्शकों और खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, सभी को उम्मीद है कि पिछली बार की तरह इस बार भी मैचों का आयोजन पेशेवर ढंग से किया जाएगा। इसी सफलता को देखते हुए इस बार लीग का स्तर और ऊंचा होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें-वनडे कप्तानी से हटेंगे रोहित शर्मा, BCCI इस खिलाड़ी को बना सकती है टीम इंडिया का नया बॉस

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...