The Reason Behind Shefali Jariwala'S Death Has Been Revealed?
The reason behind Shefali Jariwala's death has been revealed?

Shefali Jariwala: ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में नहीं रहीं. शुक्रवार रात को दिल का दौरा पड़ने से एक्ट्रेस का निधन हो गया। महज 42 साल की उम्र में उनका दुनिया छोड़कर चले जाना सभी को चौंका गया. फैंस के लिए इस बात पर यकीन करना मुश्किल है. पुलिस भी हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मगर इसी बीच एक बड़ा खुलासा भी हुआ है.

जानें मौत की वजह

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) एंटी एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं. शेफाली पिछले 5-6 सालों से जवां दिखने के लिए यह ट्रीटमेंट ले रही थीं. शेफाली का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि शेफाली “एंटी एजिंग ट्रीटमेंट” ले रही थीं. डॉक्टर ने आगे बताया कि एंटी-एजिंग का मतलब है जवां दिखने के लिए किया जाने वाला उपचार।

Also Read...टेस्ट सीरीज खत्म होने की राह ताक रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, अगले ही दिन करेंगे संन्यास का ऐलान

डॉक्टर ने क्या बताया?

डॉक्टर ने बताया है कि शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) दो दवाइयां ले रही थीं, जिसमें विटामिन सी और ग्लूटाथियोन नाम की दवाइयां शामिल हैं. लेकिन डॉक्टर ने दावा किया कि इन दवाओं का दिल से कोई लेना-देना नहीं है, ये दवाएं त्वचा के गोरेपन के लिए ली जाती हैं. इसका असर सिर्फ त्वचा पर ही होता है. अब शेफाली की मौत के पीछे की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी। क्या यह कार्डियक अरेस्ट था या इसके पीछे कोई और वजह है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

Shefali Jariwala
Shefali Jariwala

मुंबई पुलिस भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। देर रात पुलिस एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के घर पर मौजूद है। शेफाली के पति पराग त्यागी समेत चार लोगों से पूछताछ की गई है। पूछताछ करने वालों में शेफाली का निजी रसोइया भी शामिल है। इस संबंध में अभी तक परिवार की ओर से कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम किसी भी संभावित साजिश या लापरवाही की पुष्टि करने के लिए हर पहलू की जांच कर रही है।

Also Read…गंभीर-गिल की राजनीति में फंसा ‘वो’ बेगुनाह! जिसकी मौजूदगी में Team India की जीत तय रहती है

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...