Shefali Jariwala Shot For 'Kaanta Laga' Despite Her Father'S Refusal
Shefali Jariwala shot for 'Kaanta Laga' despite her father's refusal

Shefali Jariwala: 90 के दशक के मशहूर गाने ‘कांटा लगा’ से पॉपुलर हुईं शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में नहीं रहीं। महज 42 साल की उम्र में शुक्रवार रात दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. शेफाली का चेहरा उस दौर में घर-घर में मशहूर हो गया था. कांटा लगा के बोल्ड अंदाज और शेफाली की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. इस गाने ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों के नाइट क्लबों में भी खूब धूम मचाई थी.

इस शूटिंग के लिए सिर्फ इतने पैसे मिले

Shefali Jariwala Death: What Makes Young Hearts So Vulnerable? – Firstpost

एक इंटरव्यू में शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने बताया था कि इस गाने के लिए उन्हें सिर्फ ₹7,000 मिले थे। उस समय एक कॉलेज स्टूडेंट के लिए यह रकम बहुत बड़ी थी, लेकिन इस गाने से उन्हें जो शोहरत मिली, वह अमूल्य थी. इस वीडियो सॉन्ग के हिट होने के बाद उनकी फीस लाखों रुपए में पहुंच गई थी। इस वीडियो के हिट होने के बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे थे।

Also read….इंग्लैंड में ये खास पानी पी रहे हैं जसप्रीत बुमराह, जानें क्या है NOBL Water की खूबी और कीमत

पिता ने किया मना

उन्होंने आगे कहा कि ‘मेरे पिता इसके बिलकुल खिलाफ थे। पहले मैंने अपनी मां को विश्वास में लिया, फिर हम दोनों ने मिलकर मेरे पिता को मनाया। उसके बाद यह गाना इतना बड़ा हिट हुआ कि ऐसा लगा जैसे मेरी जिंदगी ही बदल गई। यह मेरे लिए एक परीकथा की तरह था।’ ‘कांटा लगा’ की धुन हर युवा के बीच लोकप्रिय हो गई. शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के टैटू और उनके बोल्ड कॉस्ट्यूम्स ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। लेकिन इस गाने के बाद वह धीरे-धीरे शोबिज से दूर हो गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शेफाली अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थीं और ग्लैमर की दुनिया में पूरी तरह से नहीं आना चाहती थीं।

करोड़ों की मालकिन थी शेफाली

शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने हालांकि ज्यादा फिल्में नहीं कीं, लेकिन वह इवेंट्स और टीवी शोज में नजर आती रहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेफाली की कुल नेटवर्थ करीब 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 8.5 करोड़ रुपए है। वह एक शो के लिए 10 से 25 लाख रुपए लेती थीं और यह फीस सिर्फ 3540 मिनट के परफॉर्मेंस के लिए थी। इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स थे, जिसके जरिए वह हर महीने अच्छी कमाई कर लेती थीं. कहा जाता है कि अकेले सोशल मीडिया से उनकी मासिक आय लाखों में थी और सालाना यह रकम करोड़ों में पहुंच जाती थी।

Also Read...‘अल्ला हू अकबर’ के नारों के बीच घसीटी गई मासूम, जर्मन लड़की पर हमास की हैवानियत, पहले किया नंगा फिर…..

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...