Returning-From-Retirement-At-The-Age-Of-48

Retirement : जिस गेंदबाज की रफ्तार से एक दौर में दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज कांपते थे, वो अब एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर लौट आया है। उम्र 48 की हो चुकी है, लेकिन उसकी गेंदों में वही पुराना तूफान है। इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट (Retirement) लेने के बाद जब सभी को लगा था कि अब वो कभी मैदान पर नहीं दिखेगा, तब इस दिग्गज ने क्रिकेट खेलने का फैसला लेकर फैंस को चौंका दिया है। अब वो फिर से अपने पुराने तेवर दिखाने को तैयार है।

Retirement से लौटा दिग्गज, 48 की उम्र में दिखेगा तूफान

 Retirement

दरअसल हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) की। जो इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट (Retirement) लेने के बाद एक बार फिर 48 की उम्र में मैदान पर वापसी कर रहे हैं, लेकिन यहां एक ट्विस्ट है।

दरअसल, ली वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के जरिए क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं है, बल्कि रिटायर्ड दिग्गज खिलाड़ियों के लिए एक खास टी20 लीग है। इसे इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की मंजूरी मिली है।

ली इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस टीम (Australia Champions Team) का हिस्सा बनेंगे। यह टूर्नामेंट 18 जुलाई से 2 अगस्त तक यूनाइटेड किंगडम में खेला जाएगा। इस टी20 टूर्नामेंट में रिटायर्ड इंटरनेशनल क्रिकेटर्स फिर से रंग जमाएंगे।

यह भी पढ़ें-World Cup 2027 की 15 सदस्यीय टीम इंडिया रोहित-विराट हुए बाहर? श्रेयस अय्यर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस टीम में शामिल कई टी20 दिग्गज

ब्रेट ली के साथ ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस टीम में क्रिस लिन और शॉन मार्श जैसे अनुभवी बल्लेबाज भी होंगे, जो टीम की कमान संभालेंगे। इसके अलावा टीम में बेन कटिंग, मोइसेस हेनरिक्स, पीटर सिडल, नाथन कूल्टर-नाइल और डार्सी शॉर्ट जैसे दमदार खिलाड़ी भी शामिल हैं।

ली क्यों कहलाते हैं बल्लेबाजों का सबसे बड़ा दुश्मन

ब्रेट ली के आंकड़े ही इस बात की गवाही देते हैं कि क्यों उन्हें बल्लेबाजों का सबसे बड़ा दुश्मन कहा जाता है। उन्होंने 76 टेस्ट मैचों में 310 विकेट, 221 वनडे मुकाबलों में 380 विकेट,जो ग्लेन मैक्ग्रा के रिकॉर्ड की बराबरी है और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा हैं।

ली ने 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 28 विकेट चटकाए हैं। उनके इन रिकॉर्ड्स ने उन्हें क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों की सूची में ला खड़ा किया। अब जब यह दिग्गज एक बार फिर मैदान पर उतर रहा है, तो फैंस को उम्मीद है कि वही पुरानी रफ्तार देखने को मिलेगी।

ली भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट (Retirement) ले चुके हों, लेकिन उनका जोश, फिटनेस और रफ्तार आज भी फैंस के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। अब वे इस लीग में पुराने साथियों के साथ मिलकर एक बार फिर विरोधी बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बनेंगे।

यह भी पढ़ें-रवींद्र जडेजा से पहले 33 वर्षीय खिलाड़ी लेने जा रहा है संन्यास, टीम इंडिया में दिन हुए पूरे