Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को ध्यान में रखते हुए भारतीय चयनकर्ताओं ने नई रणनीति के तहत टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड का खाका तैयार करना शुरू कर दिया है। हाल ही में अपनी सर्जरी करवाने वाले भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इस आगामी मेगा इवेंट में अपना जिम्मा उठाने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएंगे। वे विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी सितारों की गैरमौजूदगी में युवा प्रतिभाओं के साथ ख़िताब जीतने की कोशिश करते नजर आएंगे।
संभावना जताई जा रही है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय स्क्वाड में 10 ऐसे खिलाड़ियों को भी जगह दी जाएगी, जो केवल अपनी गेंदबाजी से मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं।
गेंदबाजी यूनिट में दिखेगा दम

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया की इस संभावित स्क्वाड में 5 तेज गेंदबाज और 5 स्पिनर्स को जगह दी जा सकती है, ताकि हालातों के अनुसार टीम संयोजन में बदलाव किया जा सके। तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुक़ेश कुमार और टी नटराजन का नाम शामिल है।
वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट में रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, शाहबाज अहमद और कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। इन गेंदबाजों की मदद से टीम किसी भी एशियाई कंडीशन में खुद को आसानी से ढाल लेगी।
यह भी पढ़ें : 26 साल की टीचर ने 16 साल के छात्र के साथ किया सेक्स, फिर अपने साथी कर्मी को भी…..
बल्लेबाजी में युवाओं पर भरोसा
जहां गेंदबाजी यूनिट मजबूत नजर आ रही है, वहीं बल्लेबाजी में भी टीम ने युवाओं पर भरोसा जताया है। रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी लाइनअप में होंगे। सूर्यकुमार यादव न सिर्फ टीम के कप्तान होंगे बल्कि मध्यक्रम में आक्रामक बल्लेबाजी का जिम्मा भी संभालेंगे।
ईशान किशनऔर संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज शामिल किया जा सकता है, जो टॉप ऑर्डर में भी उपयोगी साबित हो सकते हैं। इनके अलावा शिवम दुबे को ऑलराउंडर के तौर पर देखा जा रहा है।
Asia Cup 2025 के लिये भारत की संभावित स्क्वाड
कप्तान: सूर्यकुमार यादव
विकेटकीपर: ईशान किशन, संजू सैमसन
बल्लेबाज: रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा
ऑलराउंडर: शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद
तेज गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मुक़ेश कुमार, टी नटराजन
स्पिनर: कुलदीप यादव, राहुल चाहर, रवि बिश्नोई
यह भी पढ़ें : भाई बिज़नेस संभालते हैं, भतीजा बना क्रिकेटर, जानिए विराट कोहली के परिवार में कौन क्या करता है?