Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 5 विकेट से अपने नाम कर श्रृंखला में 1 – 0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट बुधवार से बर्मिंघम में खेला जाना है। इस अहम मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा धोखा मिला है। एक हिंदुस्तानी खिलाड़ी अंग्रेजों के खेमे में शामिल हो गया है। आइये आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते हैं।
इस भारतीय खिलाड़ी ने दिया धोखा

क्रिकेट जगत में अक्सर खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के दम पर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाते हैं, लेकिन जब कोई भारतीय मूल का खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) को छोड़ दूसरी टीम से खेलता है, तो यह खबर सुर्खियों में आ जाती है। यश वागड़िया, जिनका जन्म भारत में हुआ था, अब इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में शामिल हो गए हैं। उन्हें आधिकारिक रूप से स्क्वाड में जगह नहीं दी गयी है, लेकिन लीड्स में पहले टेस्ट के दौरान वे सब्सिट्यूट खिलाड़ी के रूप में फील्डिंग करते हुए नजर आए थे।
यह भी पढ़ें : भाई बिज़नेस संभालते हैं, भतीजा बना क्रिकेटर, जानिए विराट कोहली के परिवार में कौन क्या करता है?
भारत के खिलाफ मचाएंगे धमाल
यश वागड़िया का जन्म भारत के गुजरात में हुआ था, लेकिन कम उम्र में ही वह अपने परिवार के साथ इंग्लैंड शिफ्ट हो गए। वहां उन्होंने क्रिकेट की बारीकियां सीखी और धीरे-धीरे काउंटी क्रिकेट में खुद को स्थापित किया। यश ने इंग्लैंड अंडर-19 टीम के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया और अब वे इंग्लैंड की सीनियर टीम के साथ कन्धा मिलाकर टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं।
Team India के खिलाफ खेलना चुनौती
यश वागड़िया के लिए यह सीरीज एक दोहरे इम्तिहान जैसी होगी। एक तरफ उनका सामना उस टीम से होगा जिससे उनका भावनात्मक जुड़ाव रहा है, वहीं दूसरी ओर उन्हें इंग्लैंड की ओर से खुद को साबित भी करना है। टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ डेब्यू करना एक बड़ा मंच है और यश इसे अपने करियर का टर्निंग पॉइंट बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें : 26 साल की टीचर ने 16 साल के छात्र के साथ किया सेक्स, फिर अपने साथी कर्मी को भी…..