PAK: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था. यहां तक कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट भी भारत में बैन कर दिए गए थे. लेकिन अब इस पाक (PAK) एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में दिखने लगा है. ‘सनम तेरी कसम’ की फेम के इंस्टा अकाउंट की तमाम तस्वीरें भी नजर आ रही हैं. हालांकि, इस अकाउंट को लेकर लोगों में अभी भी संशय है कि यह सच है या फर्जी?
इस एक्ट्रेस की खूबसूरती पर इंडिया फ़िदा
📲 Mawra Hocane’s Instagram returns in India
After months of being Insta-blocked (thanks to geopolitics, not privacy settings), Pakistani actor Mawra Hocane’s profile is now visible to Indian users again.
The restriction followed the tragic April terror attack in Pahalgam, in… pic.twitter.com/PWKbQtXyHS
— P. Rekha (रेखा त्रिपाठी) (@rekhatripathi) July 1, 2025
मावरा हुसैन के नाम से भारत में बने इस प्रोफाइल के 9.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस अकाउंट पर उनकी शादी की कई तस्वीरें हैं, जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह पाक (PAK) एक्ट्रेस मावरा का असली अकाउंट है. भारतीय उपयोगकर्ता उनकी प्रोफ़ाइल तक पहुंच पा रहे हैं। मावरा की इंस्टाग्राम स्टोरी में फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ का एक वीडियो भी देखा जा सकता है।
Also Read…चिड़ियाघर में किया ये शर्मनाक काम! रूसी बॉक्सर ने ओरंगुटान को पिलाया वेप, वायरल हुआ वीडियो
भारत में बैन इंस्टा अकाउंट
पाक (PAK) एक्ट्रेस मावरा का इंस्टा अकाउंट करीब 2 महीने से भारत में नहीं दिख रहा था। लेकिन कल से उनका अकाउंट दिखने लगा है। हालांकि, अगर दूसरे पाकिस्तानी स्टार्स की बात करें तो कई स्टार्स के इंस्टा अकाउंट अभी भी नहीं दिख रहे हैं। हनिया आमिर, फवाद खान, माहिरा खान समेत कई पाकिस्तानी सितारों के अकाउंट अभी भी भारत में नहीं दिख रहे हैं। भारत के लोग अभी भी इन सितारों के इंस्टा प्रोफाइल नहीं देख पा रहे हैं।
इस मूवी से मिली थी पहचान
#8: Sanam Teri Kasam: Sanam Teri Kasam Mowra Hocane Harshvandhan Rane (Actor) ,… https://t.co/7lPmsR9OYu #faboffers pic.twitter.com/iv2eiXYDBj
— ATN Hindi (@ATNHindi) March 30, 2016
बता दें की पाक (PAK) एक्ट्रेस मावरा हुसैन को भारत में साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ से काफी पहचान मिली थी। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। हालांकि इस फिल्म ने रिलीज के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन इसकी कहानी सभी को पसंद आई थी।
जबकि कुछ महीने पहले जब ‘सनम तेरी कसम’ दोबारा रिलीज हुई थी, तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मूल रिलीज से ज्यादा कमाई की थी।
Also Read… पत्नी-बेटी तो सबको पता है… लेकिन क्या आप जानते हैं धोनी के परिवार में कौन-कौन हैं?